राजीव नगर में फिर शुरू हो सकता है आंदोलन

पटना . दीघा 1024.52 एकड़ का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है. नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा के दीघा भूमि अधिग्रहण को सही ठहराने और विधायक श्याम रजक, नितिन नवीन की ओर से राजीव नगर वासियों की बात रखने के बाद यह मामला फिर आंदोलन की राह पर आ चुका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 9:26 AM
पटना . दीघा 1024.52 एकड़ का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है. नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा के दीघा भूमि अधिग्रहण को सही ठहराने और विधायक श्याम रजक, नितिन नवीन की ओर से राजीव नगर वासियों की बात रखने के बाद यह मामला फिर आंदोलन की राह पर आ चुका है.
मंगलवार को दिन भर राजीव नगर के लोगों के बीच यहीं मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा. इसके अलावा नागरिक विकास मंच की ओर बैठक कर आगे की रणनीति तय की गयी. विकास मंच की बैठक में भाग लेने वाले मंच के संरक्षक बीपी सिंह, संयोजन आरसी सिंह, अध्यक्ष विरेंद्र कुमार एवं अशोक कुमार आदि ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे, भले ही उनकी जान चली जाये. इसके अलावा राजीव नगर के लोगों ने श्याम रजक व नितिन नवीन को समर्थन में आवाज उठाने को लेकर बधाई भी दी गयी.
संजीव चौरसिया भी राजीव नगर के लोगों के साथ: वहीं बयान जारी कर भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने कहा है कि राजधानी पटना के 1024.52 एकड़ जमीन दीघा–राजीव नगर की जनता के साथ हूं, उनके मांगों का समर्थन करता हूं, सरकार से अनुरोध है कि इस मामले में समन्वय के साथ आपसी बातचीत से कोई निर्णय लें. 1024.52 एकड़ जमीन पर सरकार कोई भी निर्णय लेने के पूर्व विचार करे़

Next Article

Exit mobile version