22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#LIVE : सदन में उठा शराब के साथ शिक्षा मंत्री की वायरल तस्वीर का मामला

02:17 PM :रामानुज ने कहा कि कभी गांव-गांव शराब पहुंचाये और अब शराब बंदी लागू कर दिये. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा का शराब के साथ वायरल हुई तस्वीर परकोई जवाब नहीं आया. वह मंत्री सदन से गायब हैं. 02:17 PM :आधा बिहार बाढ़ और आधा बिहार सुखाड़ से प्रभावित है. सिंचाई की व्यवस्था और […]

02:17 PM :रामानुज ने कहा कि कभी गांव-गांव शराब पहुंचाये और अब शराब बंदी लागू कर दिये. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा का शराब के साथ वायरल हुई तस्वीर परकोई जवाब नहीं आया. वह मंत्री सदन से गायब हैं.

02:17 PM :आधा बिहार बाढ़ और आधा बिहार सुखाड़ से प्रभावित है. सिंचाई की व्यवस्था और अनाज का उत्पादन बढ़ाने परसरकार का ध्यान नहीं है. कृषि में सुधार नहीं दिख रहा है. सिर्फ दिखावे के लिए कृषि रोड मैप बनाया जाता है. यहां किसानों को मक्का का गलत बीज दिया गया. अब जांच कमेटी बनाने की बात करते हैं. मुख्यमंत्री कृषि पर काम नहीँ करते. बिहार सरकार का कोई कार्यक्मर जमीन पर नहीं है, सिर्फ कागजों पर काम चल रहा है.

02:17 PM :रामानुज सिंह ने कहा कि अभी जो सात निश्चय का ढिंढोरा पिटा जा रहा है, उसमें कृषि को शामिल नहीं किया गया है. कृषि के लिए आवंटन कम है. राज्य तभी तरक्की करेगा, जब सरकार युवाओं को खेती के लिए प्रोत्साहित करेगी.

02:12 PM :राजद विधायक रामानुज सिंह ने कृषि बजट पर कहा कि बिहार सरकार और इसके मुखिया सिर्फ इवेंट मैनेजर हैं. सिर्फ कृषि रोड मैप बनाया. अन्य राज्यों के मुकाबले यहां कृषि पर 6.8 प्रतिशत आवंटन कम है.

02:09 PM : राजद नेता भोला यादव ने कहा कि किसानों की सुननेवाला कोई नहीं है. किसानों की आय का साधन महुआ था. महुआ को बाजार में बेचते थे. दारू बंद होने से महुआ किसान परेशान हैं. सरकार से महुआ का क्रय केंद्र खोलने की मांग की.

02:05 PM :सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सदन के समक्ष रखीं अपनी मांगें. विरोधी दल के सदस्य भोला यादव ने संशोधन पर कहा कि प्रेम कुमार पर नीतीश का ध्यान नहीं है, इसलिए कृषि के बजट में 100 करोड़ की कटौती की गयी है.

02:00 PM :शुरू हुई सदन की कार्यवाही

11:16 AM :अपनी मांग पर अड़े विपक्षी सदस्यों के शांत नहीं होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की करवाई दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

11:13 AM :विपक्षी विधायकों ने सदन के अंदर मुख्यमंत्री हाय-हाय का नारा लगाने लगे.

11:11 AM :अध्यक्ष के बार-बार निवेदन के बावजूद विपक्षी सदस्यों ने प्रश्नकाल को किया बाधित.

11:09 AM :हंगामा करते हुए विपक्षी दलों के विधायक वेल तक पहुंचे.

11:05 AM :चारा घोटाले में आरोपित मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सदन के अंदर विपक्षी सदस्यों ने शुरू किया हंगामा.

11:00 AM : सदन की कार्यवाहीं शुरू

पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान बुधवार को सदन की कार्यवाही 11:00 बजे शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होने के पूर्व हीविपक्षी विधायकों ने सदन के बाहर जम कर हंगामा किया. राजद विधायकों के साथ-साथ कांग्रेसी विधायकों ने नरकटियागंज चीनी मिल प्रशासन पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान विपक्षी दलों के विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी भी की.

वहीं दूसरी ओर, सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विरोधी दलों के सदस्यों ने मुख्य सचिव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हंगामा किया. विपक्षी दलों के विधायक वेल के पास तक हंगामा करते हुए पहुंच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें