#VIDEO : पेरियार की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर भाकपा-माले का सदन के अंदर-बाहर प्रदर्शन

पटना : समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ईवी रामासामी ‘पेरियार’ की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने को लेकर बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान वामपंथी विधायकों ने बुधवार को सदन के बाहर प्रदर्शन किया. विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से घटना के संबंध में जवाब मांगते हुए जमकर नारेबाजी भी की. भाकपा-माले के बैनर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 11:57 AM

पटना : समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ईवी रामासामी ‘पेरियार’ की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने को लेकर बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान वामपंथी विधायकों ने बुधवार को सदन के बाहर प्रदर्शन किया. विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से घटना के संबंध में जवाब मांगते हुए जमकर नारेबाजी भी की. भाकपा-माले के बैनर तले विधायकों ने कहा कि ‘नेता पेरियार का अपमान नहीं सहेंगे.’ वहीं, लेनिन की मूर्ति गिरने को लेकर सदन के अंदर भी वाम मोर्चा के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया.

मालूम हो कि तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ईवी रामासामी ‘पेरियार’ की प्रतिमा मंगलवार की देर रात को कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दी गयी. वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि घटना को नशे में धुत दो लोगों ने अंजाम दिया है. जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी पहचान मुथुरमन और फ्रांसिस के तौर पर की गयी है. दोनों ने नशे की हालत में तिरूपत्तूर में पेरियार की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version