पटना : बिहार में इन दिनों उपचुनाव के पहले सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव के एक ट्वीट के जवाब में जदयू नेता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर ट्वीट कर निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा है कि दागी तेजस्वी जी मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं, लेकिन हजारों गलतियां माफ करने वाले मां-बाप दुबारा नहीं मिलते. नीरज ने तेजस्वी को सलाह देते हुए कहा है कि सत्ता को संपत्ति सृजन का माध्यम बनाने वाले को तो सत्ता जाने का मलाल होगा,पर उसके लिए पिता को दोष क्यों?जेल से पिता को निकालने की कोशिश कीजिये.
हाय रे लोभ! 'दागी' @yadavtejashwi जी,''मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते हैं,लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले “माँ-बाप” दुबारा नहीं मिलते।'सत्ता को सम्पत्तिसृजन का माध्यम बनाने वाले को तो सत्ता जाने का मलाल होगा,पर उसके लिए पिता को दोष क्यो?जेल से पिता को निकालने की कोशिश कीजिये
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) March 7, 2018
नीरज ने आगे लिखा है कि अजबे है भाई एक विचारक ने कहा है कि एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,बल्कि वहउस तरह से जीता है और दिखाता है कैसे जीना है. इसी विचार के पालन करने में आज सत्ता से बेदखल दागी तेजस्वी जी तड़प रहे हैं, लालू प्रसाद जी जीने का कला दिखाए और उसी पर चल उनके पुत्र चल दिये.
अजबे है भाई
1 विचारक ने कहा है-
"एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है
बल्कि वह उस तरह से जीता है और दिखाता है कैसे जीना है।"
इसी विचार के पालन करने में आज सत्ता से बेदखल 'दागी' @yadavtejashwi जी तड़प रहे हैं, @laluprasadrjd जी जीने का कला दिखाए और उसी पर चल उनके पुत्र चल दिये— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) March 7, 2018
नीरज ने आगे कहा है कि दागी का अवार्ड ले चुके तेजस्वी जी चाचा की छोड़िए,आगे अपने पिता लालू प्रसाद जीकी चिंता कीजिये. आपके चाचा को नैतिकता के लिए कई अवार्ड पहले ही मिल चुके हैं. आप अपने परिवार को देखिए,जिसे अदालत,सीबीआई,आयकर विभाग,प्रवर्तन निदेशालय,रोज नये अवार्ड दे रही है. शर्म कीजिए! सजा पाये लोग अब नैतिकता की बात कर रहे हैं.
'दागी' का अवार्ड ले चुके @yadavtejashwi जी, चाचा की छोड़िए,आगे अपने पिता की चिंता कीजिये.आपके चाचा की नैतिकता के लिए कई अवार्ड पहले ही मिल चुके हैं. आप अपने परिवार को देखिए, जिसे अदालत,CBI,ED,IT रोज नए अवार्ड दे रही है.शर्म कीजिये! सजा पाए लोग अब नैतिकता की बात कर रहे.@BiharEtv https://t.co/l4oLMZF9k7
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) March 7, 2018
इससेपूर्व तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा था कि ऐ भाई. नीतीश चच्चा भी गजबे आदमी है. पहले बोले नैतिकता के आधार पर किसी जनप्रतिनिधि के निधन से खाली हुई सीट पर हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. फिर बोले नैतिकता छोड़ो हम तो लड़ेंगे और अब निधन से खाली हुई सीट के उपचुनाव में चाचा प्रचार करेंगे. आपके पास कोई अवॉर्ड फालतू का है क्या.
ऐ भाई। नीतीश चच्चा भी गजबे आदमी है।
पहले बोले नैतिकता के आधार पर किसी जनप्रतिनिधि के निधन से ख़ाली हुई सीट पर हम चुनाव नहीं लड़ेंगे।
फिर बोले नैतिकता छोड़ो हम तो लड़ेंगे।
और अब निधन से ख़ाली हुई सीट के उपचुनाव में चाचा प्रचार करेंगे। आपके पास कोई अवॉर्ड फ़ालतू का है क्या?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 7, 2018
यह भी पढ़ें-
मूर्ति पर महासंग्राम में कूदे शरद यादव, कहा- जो कुछ भी हुआ, वह देश के लिये बहुत खतरनाक