बिहार : होमवर्क न करने पर शिक्षक ने पांचवीं के छात्र को बूरी तरह पीटा, पहले भी पीट चुका है
पिता संजय कुमार ने शास्त्री नगर थाने में लिखित शिकायत दी पटना : होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षक मो शादाब अली ने पांचवीं कक्षा के छात्र हर्ष की पिटाई कर दी. यह घटना बुधवार को शास्त्री नगर थाने के मछली गली में स्थित ग्लैक्सी स्कूल में घटित हुई. हर्ष ने स्कूल से छुट्टी होने […]
पिता संजय कुमार ने शास्त्री नगर थाने में लिखित शिकायत दी
पटना : होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षक मो शादाब अली ने पांचवीं कक्षा के छात्र हर्ष की पिटाई कर दी. यह घटना बुधवार को शास्त्री नगर थाने के मछली गली में स्थित ग्लैक्सी स्कूल में घटित हुई. हर्ष ने स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने पिता संजय कुमार को मामले की जानकारी दी.
संजय कुमार व उसके परिजन स्कूल पहुंचे. वहां जानकारी ली तो यह पता चला कि होमवर्क नहीं करने के कारण शिक्षक से उसकी पिटाई की थी. जानकारों के मुताबिक बुरी तरह पीटा गया बच्चा दर्द से बुरी तरह रोता देखा गया. इसके बाद शिक्षक के खिलाफ संजय कुमार ने शास्त्री नगर थाने में लिखित शिकायत दी और बताया कि होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षक शादाब अली ने उसके बेटे को पीटा. जिसके कारण शरीर पर कई जगह जख्म या दाग पड़ गये हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.
शिक्षक ने पहले भी उसे पीटा था
इसके पूर्व भी शिक्षक ने उसके बेटे को पीटा था. पिता की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और अाइपीसी की धारा 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद पुलिस ने शिक्षक को बुलाया और मामला जमानतीय धारा में होने के कारण थाने से ही जमानत दे दिया गया. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि मामले में जमानतीय धारा में केस हुआ था. इसलिए शिक्षक को जमानत देकर मुक्त कर दिया गया है.