गांधी सेतु और पीपा पुल तीसरे दिन भी हुआ जाम
पटना सिटी. उत्तर बिहार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी पर तीन दिनों से कायम वाहनों का दबाव बुधवार को दिखा. इस दरम्यान वाहनों के दबाव बढ़ने की स्थिति में रफ्तार टूट रही थी क्योंकि जाम की स्थिति बन रही थी. वाहनों का यह दबाव पीपा पुल पर भी दिखा. स्थिति यह थी कि […]
पटना सिटी. उत्तर बिहार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी पर तीन दिनों से कायम वाहनों का दबाव बुधवार को दिखा. इस दरम्यान वाहनों के दबाव बढ़ने की स्थिति में रफ्तार टूट रही थी क्योंकि जाम की स्थिति बन रही थी. वाहनों का यह दबाव पीपा पुल पर भी दिखा.
स्थिति यह थी कि वाहन सरकते हुए निकल रहे थे, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. दरअसल हाजीपुर की तरफ पाया संख्या आठ पर रविवार की रात चैंबर का ढक्कन हट जाने की स्थिति में मरम्मत कार्य को लेकर पूर्वी लेन पर वाहनों को रोक-रोक कर धीरे-धीरे निकाला जा रहा था. इस वजह से सेतु पर जाम की समस्या हो गयी थी. इसके बाद से वाहनों का दबाव लगातार कायम रहने की स्थिति में जाम की समस्या बन रही थी.
जाम की यह समस्या सेतु पर पटना से हाजीपुर की ओर जाने वाले व हाजीपुर से पटना आने वाले लेन पर कायम थी. कुछ इसी तरह की स्थिति छोटे वाहन के लिए गायघाट के पास बनाये गये पीपा पुल पर भी थी. सुबह में हाजीपुर से पीपा के रास्ते पटना आने वाले वाहनों का दबाव कायम था. जाम का यह असर अशोक राजपथ पर गायघाट से लेकर बिस्कोमान गोलंबर तक दिख रहा था.