कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज घोटाले में सीबीआई से जांच रिपोर्ट की मांग

पटना. हाईकोर्ट ने सीबीआई से हलफनामा दायर कर बताने को कहा है कि अभी तक उसने जांच में क्या-क्या पाया है और जांच की मौजूदा स्थिति क्या है. कर्नाटक के लोकायुक्त पर हुए जानलेवा हमले की निंदा : पटना. कर्नाटक के लोकायुक्त जस्टिस विश्वनाथ शेट्टी पर हुये जानलेवा हमले की बिहार के लोकायुक्त अध्यक्ष जस्टिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 9:06 AM
पटना. हाईकोर्ट ने सीबीआई से हलफनामा दायर कर बताने को कहा है कि अभी तक उसने जांच में क्या-क्या पाया है और जांच की मौजूदा स्थिति क्या है.
कर्नाटक के लोकायुक्त पर हुए जानलेवा हमले की निंदा : पटना. कर्नाटक के लोकायुक्त जस्टिस विश्वनाथ शेट्टी पर हुये जानलेवा हमले की बिहार के लोकायुक्त अध्यक्ष जस्टिस श्यामकिशोर शर्मा ने निंदा की है. उनके साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन और सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने भी निंदा की है.
पटना. गोपालगंज जिले के खजूरबन्नी गांव में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पूरे गांव वालों पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई पर पटना हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है. अदालत ने गोपालगंज के डीएम को अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है. साथ ही डीएम से यह जानकारी मांगी है कि वह बताये कि किस कानून के तहत गांव वाले को इस मामले में दोषी पाया गया है.

Next Article

Exit mobile version