चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच मारपीट

पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर में स्थित चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में जूनियर व सीनियर छात्र आपस में भिड़ गये और दोनों पक्षों में बैट व विकेट से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मुंगेर के एक छात्र प्रणव कुमार का सिर फट गया और तीन-चार छात्र चोटिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 9:08 AM
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर में स्थित चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में जूनियर व सीनियर छात्र आपस में भिड़ गये और दोनों पक्षों में बैट व विकेट से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मुंगेर के एक छात्र प्रणव कुमार का सिर फट गया और तीन-चार छात्र चोटिल हो गये. मैदान रणक्षेत्र में बदल गया था और नौबत यहां तक पहुंच गयी कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को जक्कनपुर पुलिस को फोन कर बुलाना पड़ा. पुलिस पहुंची और मामले को नियंत्रित किया. इसके बाद दोनों पक्षों के छात्रों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी. पुलिस ने प्रणव का सिर फटने के कारण मेडिकल करायी है. जक्कनपुर थाना के थानाध्यक्ष अबरार अहमद ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन आया है. मामले की जांच कर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
चतुर्थ ईयर व पंचम ईयर के छात्रों के बीच हुई थी मारपीट : बताया जाता है कि लॉ के चतुर्थ ईयर व पंचम ईयर के छात्रों के बीच मारपीट की घटना हुई. एक पक्ष के छात्र ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के छात्र वहां पहुंचे और पहले से खेल रहे छात्रों से क्रिकेट खेलने को लेकर इच्छा जतायी. तो पहले पक्ष ने खेलाने से इंकार कर दिया और अपशब्दों का प्रयोग कर दिया. इसके बाद बात बढ़ गयी और विवाद हो गया. इसके बाद वहां मारपीट भी हो गयी. मारपीट की सूचना पा कर दोनों पक्षों के छात्र एकजुट हो गये और ग्राउंड में ही दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करने लगे.

Next Article

Exit mobile version