तेजस्वी ने नीतीश को दी सीएम चंद्रबाबू नायडू का उदाहरण देते हुए यह सलाह, राजनीति तेज

पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों सोशल मीडिया के साथ-साथ सार्वजनिक मंच से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर बने रहते हैं. आये दिन मुख्यमंत्री को डबल इंजन की सरकार का मुखिया बताते हैं, तो कभी नैतिकता का पाठ पढ़ाते हैं. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 11:52 AM

पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों सोशल मीडिया के साथ-साथ सार्वजनिक मंच से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर बने रहते हैं. आये दिन मुख्यमंत्री को डबल इंजन की सरकार का मुखिया बताते हैं, तो कभी नैतिकता का पाठ पढ़ाते हैं. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बड़ी सलाह दे डाली है. इस सलाह के बाद राजनीतिक गलियारों में कयास लगाये जा रहे हैं कि राजनीति के तेज होने की संभावना है और जदयू के प्रवक्ता भी तेजस्वी पर हमला बोल सकते हैं.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नीतीश जी बतायें उन्होंने किस सीडी और फाइल के डर से अपनी नैतिकता, अंतरात्मा, राजनीति और बिहार के अधिकारों को भाजपा के यहां गिरवी रखा है? शासन इकबाल और स्वाभिमान से चलता है. कितने दिन डरकर बिहार का नुकसान करते रहेंगे. केंद्र सरकार ने दिल्ली में आपका बंगला तैयार करवा दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश जी ने अपने लिए दिल्ली में ‘विशेष आवास’ और ‘विशेष सुरक्षा’ के समझौते के तहत बिहार को विशेष दर्जे की मांग को कूड़ेदान में डलवा दिया. उसके आगे तेजस्वी ने लिखा है कि नीतीश जी को यह हक किसने दिया है कि अपने व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति के लिए वो बिहार के साथ हकमारी करें. स्वयं घोषित नैतिक पुरुष जवाब दें.

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/971633984760401921?ref_src=twsrc%5Etfw

तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार रीढ़विहीन मुख्यमंत्री है. अगर प्रधानमंत्री मोदी जी और केंद्र सरकार बिहार की विशेष दर्जे की जायज मांग को अस्वीकार करते है तो नीतीश जी को अंतरात्मा की आवाज पर तुरंत इस्तीफा देकर एनडीए से गठबंधन तोड़ना चाहिए. कुछ तो हिम्मत दिखाइए चाचा जी. हम इस मांग पर साथ है.

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बिहार राज्य के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को याद दिलाते हुए कहा है कि नीतीश कुमार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू से सीख लेनी चाहिए. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मैंने पत्र लिखकर अपने नेता पीएम मोदी से बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग करने की विनम्र विनती की थी और साथ ही समर्थन देने का वायदा भी किया था, लेकिन नीतीश कुमार ने उस पत्र का जवाब देना उचित नहीं समझा.

तेजस्वी ने आगे कहा है कि नीतीश कुमार को चंद्र बाबू नायडू को देखना चाहिए.तेजस्वी कहनाचाहरहेहैं कि देख लिया जाये कैसे नायडू ने अपने राज्य हित कासवाल उठाया है. तेजस्वी ने कहा है कि छिपी हुई सीडी और फाइल के डर से नीतीश कुमार ने अपनी नैतिकता और विवेक को गिरवी रख छोड़ा है. हाल में चंद्र बाबू नायडू ने विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर एनडीए से किनारा कर लिया है. वहीं बिहार में भी पहले से विशेष राज्य के दर्जे की मांग सामने आती रही है.

यह भी पढ़ें-
VIDEO : बिहार विधानसभा में गूंजा महिला आरक्षण बिल का मुद्दा, सदन के बाहर प्रदर्शन

Next Article

Exit mobile version