पटना / लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रेलवे ने बिहार के फुलवारीशरीफ और उत्तर प्रदेश के बमरौली व गोविंदपुरी रेलवे स्टेशनों की कमान महिलाओं के हाथ में सौंप कर बड़ा कदम उठाया है. पूर्व मध्य रेलवे ने दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बिहार के पटना जिला स्थित फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन की कमान महिलाओं को सौंपी. वहीं, उत्तर मध्य रेलवे ने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद रेल मंडल के कानपुर जिला स्थित गोविंदपुरी और इलाहाबाद के बमरौली रेलवे स्टेशन की कमान भी महिलाओं को सौंपी.
इन स्टेशन पर रेलवे के सभी विभागों में महिला कर्मियों की ही तैनाती की गयी. रेलवे परिचालन, टिकट बिक्री, साफ-सफाई समेत सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने अपने कार्य को अंजाम तक बखूबी निभाया. इस मौके पर इलाहाबाद के बमरौली और कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर सिर्फ महिलाओं की तैनाती के बाद मंडल रेल प्रबंधक एसके पंकज ने कहा कि महिला दिवस पर महिलाओं के हाथ में स्टेशन की कमान सौंपना रेलवे का सकारात्मक कदम है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए गर्व की बात है.
Railways announce Govindpuri in Kanpur District as the first all-Women crew railway station of the state. #InternationalWomensDay pic.twitter.com/FHd8iGqqSO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 8, 2018
मालूम हो कि पिछले साल मध्य रेलवे ने मुंबई के माटुंगा रेलवे स्टेशन पर सभी पदों पर महिला कर्मियों की तैनाती की थी. इसके बाद माटुंगा रेलवे स्टेशन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था. इसके बाद पश्चिमी रेलवे ने जयपुर के गांधीनगर स्टेशन की कमान भी बेटियों के हाथों में सौंप कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाया था. अब इलाहाबाद रेल मंडल ने बमरौली और गोविंदपुरी की कमान बेटियों के हाथ में सौंपी है.