बिहार : घरवाले गये शादी में, चोरों ने उड़ाये 15 लाख के गहने

बख्तियारपुर / मोकामा : सालिमपुर थाना के रूकनपुरा गांव में बंद घर से लाखों के जेवरात की चोरी हो गयी. बुधवार की देर रात ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. इस बाबत पीड़ित गृहस्वामी मुनचुन सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. चोरों ने अलमारी में रखे तकरीबन 15 लाख मूल्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2018 4:03 AM
बख्तियारपुर / मोकामा : सालिमपुर थाना के रूकनपुरा गांव में बंद घर से लाखों के जेवरात की चोरी हो गयी. बुधवार की देर रात ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. इस बाबत पीड़ित गृहस्वामी मुनचुन सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. चोरों ने अलमारी में रखे तकरीबन 15 लाख मूल्य की सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर के लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव से बाहर गये थे. इसका फायदा उठा कर चोर दरवाजे का ताला तोड़ कर घर के अंदर जा घुसे. वहीं, अलमारी का लॉक तोड़ कर 15 लाख के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की है. थानेदार ने बताया कि पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
तीन घरों से पांच लाख की संपत्ति की चोरी
पटना सिटी : बंद तीन घरों का ताला तोड़ चोरों ने पांच लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. बाईपास थाना क्षेत्र के संतोष कुमार व किरायेदार दिगंबर के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा ली. अगमकुआं थाना क्षेत्र में शिक्षक कॉलोनी निवासी सूर्यदेव प्रसाद एक मार्च को घर में ताला बंद कर गांव गये थे.
जब लौटे तो देखा कि सामान चोरी हो गया है. पीड़ित के अनुसार आभूषण, कपड़ा व 98 हजार रुपये समेत लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति गायब थी. वहीं, न्यू बहादुरपुर निवासी शबनम कश्यप के मकान का ताला तोड़ चोरों ने हजारों संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

Next Article

Exit mobile version