बिहार : पहले रहा लिव इन में, फिर किसी और से कर ली शादी
पटना : महिला थाना में एक महिला गुरुवार को पहुंची. उसने अपने ब्वायफ्रेंड सन्नी कुमार पर शादी का प्रलोभन देकर एक साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला थाने ने उसके ब्वायफ्रेंड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अब मामले की जांच की जा रही है. महिला थाना की थानाध्यक्ष विभा […]
पटना : महिला थाना में एक महिला गुरुवार को पहुंची. उसने अपने ब्वायफ्रेंड सन्नी कुमार पर शादी का प्रलोभन देकर एक साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला थाने ने उसके ब्वायफ्रेंड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अब मामले की जांच की जा रही है. महिला थाना की थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच कर ली गयी है.
मामला दर्ज कर लिया गया है. ब्वायफ्रेंड को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक महिला एक साल तक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रही है और शादीशुदा है.
पति से विवाद के बाद चल रहा है तलाक का केस : महिला अरवल की रहने वाली है और पांच साल का बेटा भी है. पति से विवाद हुआ और फिलहाल तलाक का केस चल रहा है.
निजी कंपनी में काम करने वाले युवक व बाढ़ निवासी सन्नी कुमार से प्रेम-प्रसंग चलने लगा. पटना में वह सन्नी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी. युवक महिला को लगातार शादी करने का झांसा देता रहा, लेकिन हाल में ही उसने किसी और से शादी कर ली और महिला से मिलना-जुलना छोड़ दिया.