बिहार : पंचायत भवन तो बन गया, पर शुरू नहीं हो पाया काम
मसौढ़ी : मसौढ़ी प्रखंड की चरमा,लखनौर-बेदौली एवं रेवां पंचायत के अलावा धनरूआ की सांडा पंचायत में बीते करीब दो वर्ष पूर्व ही 82 लाख रुपये से लेकर 87 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा चुका है. इन सभी भवनों का उद्घाटन हुए भी एक वर्ष से अधिक हो गया है,अगर […]
मसौढ़ी : मसौढ़ी प्रखंड की चरमा,लखनौर-बेदौली एवं रेवां पंचायत के अलावा धनरूआ की सांडा पंचायत में बीते करीब दो वर्ष पूर्व ही 82 लाख रुपये से लेकर 87 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा चुका है.
इन सभी भवनों का उद्घाटन हुए भी एक वर्ष से अधिक हो गया है,अगर कुछ अब तक नहीं हुआ है तो वह है इन भवनों में पंचायत से संबंधित कोई भी कार्य.आखिरकार भवन निर्माण से ग्रामीणों के बीच जो आस जगी थी कि अब उन्हें अपने छोटे- छोटे कामों के लिए प्रखंड कार्यालय जाने से छुटकारा मिल जायेगा, लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया है.