बिहार : छोटे उद्योग में निवेश कर बिहार को नया आयाम दें

मेगा औद्योगिक प्रदर्शनी डेस्टीनेशन बिहार-एक्सपो 2018 शुरू पटना : बिहार में बड़े- बड़े उद्योग लगाने का का उचित माहौल और जमीन नहीं है. इसलिए छोटे- छोट उद्योग में निवेश कर उद्यमी बिहार को नया आयाम दे सकते हैं. ये बातें बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को गांधी मैदान में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 8:10 AM
मेगा औद्योगिक प्रदर्शनी डेस्टीनेशन बिहार-एक्सपो 2018 शुरू
पटना : बिहार में बड़े- बड़े उद्योग लगाने का का उचित माहौल और जमीन नहीं है. इसलिए छोटे- छोट उद्योग में निवेश कर उद्यमी बिहार को नया आयाम दे सकते हैं.
ये बातें बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को गांधी मैदान में आयोजित पांच दिवसीय (9 से 13 मार्च) मेगा औद्योगिक प्रदर्शनी डेस्टीनेशन बिहार-एक्सपो का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास को माहौल बना है. उसे बरकरार रखने की जरूरत है. उसमें उद्यमियों की अहम भूमिका है.
यह एक्सपो उद्यमी और उद्योग विभाग के बीच एक सेतु का काम करेगा. चौधरी ने कहा कि एक दूसरे से संवाद कर परेशानियों को समझेंगे और मिल कर उसका हल का निदान करना होगा. उन्होंने कहा कि सरकारी की नीतियों की भी सीमाएं होती है जो नीति बनायी गयी है उसका लाभ उद्यमियों को उठाना चाहिए. बिहार में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निवेश कर किसान व युवाओं को रोजगार पैदा कर सकते हैं.
उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि यह प्रदर्शनी उद्योग और उद्यमियों के बीच एक सेतु का काम करेगा. उन्होंने कहा कि उद्योग के विकास के मद्देनजर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विकास किया जा रहा है. इसके तहत कोलकाता से अमृतसार के बीच कोरिडोर विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा गैस पाइप लाइन बिछाने के साथ नेशनल हाइवे को भी विकसित किया जा रहा है.
सरकार फूड प्रोसेसिंग, आईटी तथा गारमेंट सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया है जिसका प्रतिफल अब दिखने लगा है. इस अवसर पर विधायक नीतिन नवीन, संजीव चौरसिया, कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष नीशिथ जायसवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version