बिहार : हत्या मामले में अभियुक्त दोषी करार, सजा पर सुनवाई 15 को
पटना. पटना के एडीजे-3 अजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने जिले के परसा बाजार थानांतर्गत ग्राम सुईथा निवासी रंजन कुमार की हत्या कर लाश गायब करने के मामले में अभियुक्त अजय कुमार सिंह को शुक्रवार को दोषी करार दिया. अभियुक्त अजय कुमार सिंह भी ग्राम सुईथा निवासी है. मृतक रिश्ते में अभियुक्त का साढ़ू था. […]
पटना. पटना के एडीजे-3 अजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने जिले के परसा बाजार थानांतर्गत ग्राम सुईथा निवासी रंजन कुमार की हत्या कर लाश गायब करने के मामले में अभियुक्त अजय कुमार सिंह को शुक्रवार को दोषी करार दिया. अभियुक्त अजय कुमार सिंह भी ग्राम सुईथा निवासी है. मृतक रिश्ते में अभियुक्त का साढ़ू था. अदालत ने सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए 15 मार्च की तिथि निश्चित की है.
यह मामला फुलवारी परसा
बाजार थाना कांड संख्या 543/04 से संबंधित है. मामले के सूचक व मृतक के बड़े भाई अखिलेश कुमार सिंह ने अदालत में एक परिवाद दाखिल कर यह आरोप लगाया था कि अभियुक्त ने उसके छोटे भाई मृतक रंजनकी शादी अपनी साली विभा देवी के से करायी थी. दोनों में काफी
घनिष्ठता थी.