बिहार रौनक हत्याकांड : नार्कों टेस्ट के 16 को आरोपितों को अहमदाबाद ले जायेगी पटना पुलिस

पटना : अगमकुआं थाना क्षेत्र में हुए रौनक के अपहरण व उसकी हत्या मामले में नार्कों टेस्ट के लिए चार लोगों विक्की, परशुराम, जयराम व बिट्टू को पूछताछ के लिए पटना पुलिस 16 मार्च को अहमदाबाद ले जायेगी. अहमदाबाद एफएसएल ने पटना पुलिस को 19 से लेकर 28 मार्च की तिथि दी है. इन तिथियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 8:14 AM
पटना : अगमकुआं थाना क्षेत्र में हुए रौनक के अपहरण व उसकी हत्या मामले में नार्कों टेस्ट के लिए चार लोगों विक्की, परशुराम, जयराम व बिट्टू को पूछताछ के लिए पटना पुलिस 16 मार्च को अहमदाबाद ले जायेगी. अहमदाबाद एफएसएल ने पटना पुलिस को 19 से लेकर 28 मार्च की तिथि दी है. इन तिथियों के बीच में इन सभी का नार्कों टेस्ट कराया जायेगा.
परिजनों का यह आरोप था कि इस मामले में परशुराम व जयराम भी शामिल है. इसके लिए इन सभी का नार्कों टेस्ट कराने के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया था और फिर चारों की सहमति मिल गयी. इसके बाद कोर्ट ने नार्कों टेस्ट की अनुमति दे दी.
विदित हो कि नार्कों टेस्ट की व्यवस्था गुजरात राज्य के अहमदाबाद में है. पुलिस इन सभी को अपने खर्च पर अहमदाबाद ले जायेगी और नार्कों टेस्ट करायेगी. नौवीं के छात्र रौनक का अपहरण करने के बाद विक्की ने उसकी हत्या कर दी थी. विक्की के संदलपुर स्थित शृंगार के दुकान से रौनक का शव बरामद किया गया था. इस मामले में विक्की व अंकित को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था.
गर्मी में भी होगी पानी की समस्या
चार प्रखंडों की स्थिति खराब
वार्ड स्तर पर स्थिति बदहाल
पंचायती राज विभाग व स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग हर घर नल जल पहुंचाने का काम कर रहा है. जिले में कुल 3118 ग्रामीण वार्डों में पानी पहुंचाना है. विभाग ने इस वित्तीय वर्ष 1558 वार्डों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसमें पंचायती राज्य विभाग ने 1035 वार्डाें में काम किया जा रहा है. इसमें 65 वार्डों में काम पूरा किया जा चुका है. इस हिसाब से अब तक पंचायती राज विभाग ने 1251 घरों में पानी दिया जा चुका है. इसके अलावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से भी ग्रामीण क्षेत्रों में काम किया जा रहा है. इसमें जिले के 1236 वार्डों में काम किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version