बिहटा: बिहार में राजधानी पटना सटे बिहटा थाना से चंद कदम की दूरी पर एक मकान कमरे के अंदर व्यव्सायी दंपती के खून से लथपथ मिले शव की खबर से जहां समूचा बिहटा थर्रा उठा है. वहीं, पुलिस के हाथ पांव फूल गये. डबल मर्डर से बिहटा के लोग सहम गये हैं. बिहटा व्यवसायियों के लिए जंगलराज बनता जा रहा है. जहां एक के बाद एक व्यवसायियों पर हैवानियत के मंजर सामने आ रहे है. जिसके चलते बिहटा में व्यवसायियों का जीना मुहाल हो गया है. स्थानीय प्रशासन की नाकाम सुरक्षा व्यवस्था के कारण व्यव्सायी दहशत में जीने की मजबूर है.
बताते चले कि बिहटा थाना अंतर्गत खेदलपुरा के महावीर नगर मुहल्ला में निजी मकान में रह रहे पति-पत्नी की धारदार हथियार और ईंट से कूच कूच निरसंग हत्या का मामला सामने आया है. इस दोहरे हत्याकांड के सामने आते ही इलाके में कोहराम मच गया चारों ओर दहशत फैल गयी है. मृतक की पहचान बिहटा खेदलपुरा निवासी व्यव्सायी पारस सोनी का पुत्र सुनील सोनी (40) और उनकी पत्नी अनिता देवी उर्फ जुली (36) के रूप में की जा रही है.
बताया जाता है कि मृतक मूल रूप से पालीगंज के निवासी है. मनेर, सराय के मेहता मार्किट में महिला का श्रृंगार और पारचूनी व्यवसाय स्थापित है. बीते 1996 में बिहटा कटेसर निवासी भोला प्रसाद गुप्ता की पुत्री जुली के साथ शादी संपन्न हुई थी. जिसके बाद आठ साल पूर्व खेदलपुरा, महावीर नगर में अपना निजी मकान बनाकर दंपति रहते थे. लाश को देखने से ऐसा प्रतीत होता है की अपराधियों ने एक सुनियोजित साजिश कर हत्या को अंजाम दिया हैं, चुकी ईंट से प्रहार का मकसद सिर्फ आवाज नहीं होने की बात रही होगी.
वहीं घटना के समय अपराधियों एवं दंपती में जोर-जबरदस्ती भी हुआ प्रतीत होता हैं. इससे, ऐसा ही आशंका किया जा रहा हैं की घटना में कम से कम 4-5 अपराधी जरूर रहे होंगे. घर के अंदर दंपती की हत्या से यहीं साबित होता हैं की जरूर ही परिचित ही शामिल होंगे. चुकी दंपती परिवार बिना जाने-पहचाने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला होगा. हां, लूटपाट के दौरान भी घटना हो सकती है, इससे इन्कार नहीं किया जा सकता.
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों के लाश को बरामद किया हैं. वरीय पुलिस पदाधिकारियों में सीटी एसपी रविंद्र कुमार, एएसपी राजेश कुमार सहित कई थाना के पुलिस, एफएसएल एवं डाग स्कॉड की टीम पंहुच मामले की जांच कर रही हैं. इस घटना के बाद कारोबारियों एवं परिजनों में आक्रोश व्याप्त हैं.