राज्‍यसभा चुनाव : बिहार से कांग्रेस ने अखिलेश सिंह को घोषित किया उम्मीदवार

पटना : बिहार केछह राज्‍यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में कांग्रेस की तरफ से अखिलेश सिंह पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी की मुलाकात के बाद इसकी घोषणा कर दी गयी. इसी के साथ उम्‍मीदवार चयन को लेकर कई दिनों से चला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 10:12 PM

पटना : बिहार केछह राज्‍यसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में कांग्रेस की तरफ से अखिलेश सिंह पार्टी के उम्‍मीदवार होंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी की मुलाकात के बाद इसकी घोषणा कर दी गयी. इसी के साथ उम्‍मीदवार चयन को लेकर कई दिनों से चला आ रहा सस्‍पेंस समाप्‍त हो गया.

उल्लेखनीय है कि बिहार से अभी राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी एक भी नुमाइंदा नहीं है. राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद से करीबी संबंध के कारण अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस दौड़ में सभी को पीछेछोड़ दिया है. इससे पूर्व राज्‍यसभा उम्‍मीदवारकीरेस में पूर्वस्पीकर मीरा कुमार, पूर्व मंत्री डॉ. शकील अहमद, सीपी जोशी, जनार्दन द्विवेदी को भी मजबूत दावेदार बताया जा रहा था.

मालूम हो कि राज्यसभा कीछह सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 12 मार्च है. इस बार एक प्रत्याशी को जीतने के लिए कम से कम 35 वोटों की आवश्यकता है. विधानसभा में संख्या बल के आधार पर राजद की 2, जदयू की2 और भाजपा के एक प्रत्याशी की जीत तय है. छठी सीट पर कांग्रेस को अपने 27 वोट के अलावा आठ अतिरिक्त वोट की जरूरत है. वहीं राजद के पास अपने दो प्रत्याशियों की जीत के लिए आवश्यक 35-35 वोट आवंटित कर देने के बाद भी9 अतिरिक्त वोट बचेंगे. ऐसे में अगर क्रास वोटिंग नहीं हुई तो कांग्रेस प्रत्याशी की जीत भी तय है.

ये भी पढ़ें…सोनिया गांधी ने डिनर में शामिल होंगेतेजस्वी-मांझी, बिहार में गरमायी सियासत

Next Article

Exit mobile version