ट्रक से कुचल बच्ची की मौत, हंगामा
नौबतपुर : शनिवार की रात आठ बजे के करीब नौबतपुर-बिक्रम मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 98 पर चैनपुरा के समीप तेजी से बिक्रम की ओर जा रहे ट्रक ने पांच वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतका गुड़िया चैनपुरा निवासी सुनील चौधरी की पुत्री थी. ट्रक धक्का […]
नौबतपुर : शनिवार की रात आठ बजे के करीब नौबतपुर-बिक्रम मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 98 पर चैनपुरा के समीप तेजी से बिक्रम की ओर जा रहे ट्रक ने पांच वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतका गुड़िया चैनपुरा निवासी सुनील चौधरी की पुत्री थी. ट्रक धक्का मारकर भागने में सफल रहा. इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर आक्रोश व्यक्त करते हुए जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे. तब तक स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सिंह भी मौके पर पहुंच गये. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर यातायात चालू कराया गया. बताया जाता है कि बच्ची घर से सड़क की ओर चली आयी थी कि ट्रक की चपेट में आ गयी.