तीन सीटों के लिए मतदान आज, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

पटना : लोकसभा की अररिया एवं विधानसभा की जहानाबाद व भभुआ सीट पर उप चुनाव का मतदान रविवार को होगा. तीनों निर्वाचन क्षेत्र के करीब 22.84 लाख मतदाता 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान को लेकर कुल 2826 बूथ बनाये गये हैं. हर बूथ पर ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी लगी होगी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2018 3:21 AM
पटना : लोकसभा की अररिया एवं विधानसभा की जहानाबाद व भभुआ सीट पर उप चुनाव का मतदान रविवार को होगा. तीनों निर्वाचन क्षेत्र के करीब 22.84 लाख मतदाता 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान को लेकर कुल 2826 बूथ बनाये गये हैं. हर बूथ पर ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी लगी होगी, ताकि मतदाता वोट के बाद जेनरेट हुई पर्ची पर देख सकें कि उनका वोट किसको मिला? निर्वाचन विभाग
तीन सीटों के
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह ने बताया कि मतदान सुबह सात से शाम पांच बजे तक चलेगा. मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ ही 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दिखा कर मतदान कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि करीब 99 फीसदी मतदाताओं को वोटर स्लिप बांट दी गयी है. शेष मतदाताओं को मतदान केंद्र पर ही पर्ची मिलेगी.
निर्वाचन विभाग में खुला कंट्रोल रूम
मतदाताओं व निर्वाचन से जुड़े कर्मियों की सुविधा के लिए निर्वाचन मुख्यालय में कंट्रोल रूम प्रारंभ हो गया है. कंट्रोल रूम के नंबर 0612-2215978 और फैक्स नंबर 0612-2215611 पर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करायी जा सकेगी.
मतदान केंद्रों पर
होगी कड़ी निगरानी
निर्वाचन विभाग के मुताबिक सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी होगी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्द्ध सैनिक बलों की 45 कंपनियों के साथ ही बिहार पुलिस के करीब 13 हजार अफसर व जवानों को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version