16 को पॉलिटेक्निक व्याख्याताओं के प्रमाणपत्रों की जांच
पटना : पॉलिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता (अंग्रेजी) के पद पर बीपीएससी द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच 16 मार्च को टेक्नोलॉजी भवन में होगी. इसके लिए 19 अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ बुलाया गया है. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के विशेष सचिव सुशांत झा ने बताया कि अभ्यर्थियों को […]
पटना : पॉलिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता (अंग्रेजी) के पद पर बीपीएससी द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच 16 मार्च को टेक्नोलॉजी भवन में होगी. इसके लिए 19 अभ्यर्थियों को सुबह 11 बजे अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ बुलाया गया है.
विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के विशेष सचिव सुशांत झा ने बताया कि अभ्यर्थियों को मैट्रिक, स्नातक-स्नातकोत्तर के साथ ही अन्य उच्च शैक्षणिक योग्यता से संबंधित मूल प्रमाणपत्र लाना होगा. एससी-एसटी आरक्षित कोटि के अभ्यर्थी एसडीओ द्वारा जबकि पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी डीएम द्वारा निर्गत जाति प्रमाणपत्र पेश करेंगे. सरकारी नौकरी से जुड़े अभ्यर्थियों को नियोक्ता द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाणपत्र देना होगा.