बिहार : आज पीएम हरी झंडी दिखा रवाना करेंगे वाराणसी-पटना इंटरसिटी
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मंडुआडीह (वाराणसी) पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना करेंगे. इसको लेकर मंडुआडीह स्टेशन पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है. पीएम शाम 4:15 बजे इंटरसिटी को हरी झंडी दिखायेंगे. हालांकि, अगले दिन से नये समय-सारणी पर मंडुआडीह-पटना के बची आयेगी और जायेगी. […]
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मंडुआडीह (वाराणसी) पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना करेंगे. इसको लेकर मंडुआडीह स्टेशन पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है. पीएम शाम 4:15 बजे इंटरसिटी को हरी झंडी दिखायेंगे. हालांकि, अगले दिन से नये समय-सारणी पर मंडुआडीह-पटना के बची आयेगी और जायेगी. गौरतलब है कि पटना-वाराणसी-पटना के बीच सिर्फ एक पैसेंजर मेमू ट्रेन है. मेमू ट्रेन के अलावा करीब एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें है, जो पासिंग ट्रेन है.
पटना-वाराणसी-पटना के बीच पहला इंटरसिटी एक्सप्रेस है, जो सोमवार से रेलवे लाइन पर दौड़ने लगेगी. इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद पटना-वाराणसी के बीच आने-जाने वाले यात्रियों का सफर आसान हो जायेगा. इसकी वजह है कि पासिंग ट्रेनों में स्लीपर व एसी कोच में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल था. अब इंटरसिटी में आसानी से कंफर्म चेयरकार व एसी चेयरकार में टिकट मिल जायेगा.
टाइम टेबुल
ट्रेन संख्या 15125 मंडुआडीह-पटना n मंडुआडीह से सुबह 6:25 बजे, मुगलसराय-7:20 बजे और पटना जंक्शन सुबह 10:35 बजे
ट्रेन संख्या 15126 पटना-मंडुअाडीह n पटना जंक्शन से शाम 5:45 बजे, मुगलसराय-रात्रि 8:55 बजे और मंडुआडीह-रात्रि 10:15 बजे