VIDEO : राम मंदिर निर्माण पर राबड़ी ने दिया बड़ा बयान, उपचुनाव के रिजल्ट पर किया कमेंट

पटना : बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजद की ओर से दो उम्मीदवारों मनोज झा और अशफाक करीम के नामांकन दाखिल करने के बाद विधानसभा से निकलते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में हुए एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में राजद की जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 2:20 PM

पटना : बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजद की ओर से दो उम्मीदवारों मनोज झा और अशफाक करीम के नामांकन दाखिल करने के बाद विधानसभा से निकलते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में हुए एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में राजद की जीत निश्चित है. राबड़ी देवी ने कहा कि राज्यसभा के भी दोनों उम्मीदवार विजयी होंगे.

उससे पूर्व एक सवाल का जवाब देते हुए राबड़ी ने कहा कि आरएसएस और भाजपा लगातार राम मंदिर के निर्माण को मुद्दा बनाकर चुनाव जीतते रहे हैं. राबड़ी ने कहा कि मंदिर कब बनेगा और कैसे बनेगा कोई नहीं जानता है. राबड़ी ने कहा कि कांग्रेस और राजद भारी वोटों से दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव जीत रही है.

राज्यसभा चुनाव में मनोज झा को टिकट दिये जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में राबड़ी ने कहा कि देश हमारा परिवार है और हम परिवारवाद नहीं करते हैं. पार्टी हमारी परिवार है और पूरा बिहार हमारा परिवार है.

गौर हो कि इससे पूर्व अभी हाल में बिहारशरीफ में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान तेज प्रताप यादव ने यूपी के अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात कही थी. बाद में उन्होंने कहा था कि वह सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर एक मंदिर का निर्माण करेंगे.

यह भी पढ़ें-
VIDEO : राजद-कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कांग्रेस अखिलेश को भेज रही है राज्यसभा

Next Article

Exit mobile version