नंद किशोर ने ली तेजस्वी पर चुटकी, कहा- शादी के लिए हम भी चिंतित, पर व्हाट्सअप पर नहीं आया किसी लड़की का मैसेज

पटना : प्रदेश सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि समय पर शादी हो जानी चाहिए. इसके लिए हम भी चिंतित हैं. लेकिन, विभाग के व्हाट्सअप पर किसी लड़की का मैसेज नहीं आया है. वे सोमवार को बिहार विधानसभा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 10:31 PM
पटना : प्रदेश सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि समय पर शादी हो जानी चाहिए. इसके लिए हम भी चिंतित हैं. लेकिन, विभाग के व्हाट्सअप पर किसी लड़की का मैसेज नहीं आया है. वे सोमवार को बिहार विधानसभा में कटौती प्रस्ताव पर सरकार का जवाब दे रहे थे. इस दौरान जब उन्होंने यह मुद्दा उठाया तो राजद सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया.
नंदकिशोर यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार में पथ निर्माण मंत्री रहते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि विभाग के व्हाट्सअप पर 40 हजार लड़कियों ने शादी का प्रस्ताव भेजा. नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस बार मंत्री बनने पर उन्होंने विभाग के व्हाट्सअप पर एक-एक मैसेज को चेक किया है. इस पर किसी भी लड़की का शादी का प्रस्ताव नहीं आया है. यह बात झूठी थी. उन्होंने चुटकीले अंदाज में कहा कि उम्र अधिक होने पर बहकने का खतरा रहता है. लड़का घर का है. इसलिए शादी की चिंता उन्हें भी है. उनके इस वक्तव्य का राजद सदस्यों ने विरोध किया और सदन से बहिर्गमन किया.

Next Article

Exit mobile version