Advertisement
जम्मू-कश्मीर से बनवा रहे पिस्टल का लाइसेंस, स्टेटस बढ़ाने के लिए लाइसेंसी राइफल को दे रहे एके-47 का लुक
फॉच्यूर्नर गाड़ी से पकड़ाये पांचों को जेल, तीन राइफल व पिस्टल जब्त पटना : कोतवाली थाने के आयकर गोलंबर पर फॉच्यूर्नर गाड़ी से पकड़े गये जमीन ब्रोकर समेत पांच लोगों और बरामद किये गये हथियार के मामले में पुलिस की जांच में कई हैरतपूर्ण तथ्य सामने आये है. जांच में यह बात सामने आयी है […]
फॉच्यूर्नर गाड़ी से पकड़ाये पांचों को जेल, तीन राइफल व पिस्टल जब्त
पटना : कोतवाली थाने के आयकर गोलंबर पर फॉच्यूर्नर गाड़ी से पकड़े गये जमीन ब्रोकर समेत पांच लोगों और बरामद किये गये हथियार के मामले में पुलिस की जांच में कई हैरतपूर्ण तथ्य सामने आये है.
जांच में यह बात सामने आयी है कि बरामद राइफल को इन लोगों ने रि-मॉडलिंग करा कर एके-47 का रूप दे दिया था. ताकि, इनका स्टेटस बढ़ जाये. हालांकि, ये कानूनी तौर पर गलत है. इसके अलावा पकड़े गये संतोष के पास से बरामद लाइसेंस जम्मू-कश्मीर के उद्यमपुर का बना हुआ है.
संतोष ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि उक्त लाइसेंस उनके बड़े भाई व आर्मी मैन अशोक कुमार सिंह के नाम से है. इस हथियार को दूसरे भी रख सकते हैं.
हालांकि, उन्होंने केवल लाइसेंस की छाया प्रति पुलिस को दिखायी. इन लोगों ने बताया कि मूल लाइसेंस रिन्यूअल होने के लिए उद्यमपुर में है. पकड़े गये लोगों में जमीन ब्रोकर मो खालिद फुलवारीशरीफ के इशोपुर का रहनेवाला है. सुमित कुमार, दिनेश कुमार, विजय सिंह व संतोष कुमार बक्सर के रहनेवाले हैं.
पिस्टल के साथ बरामद राइफल का लाइसेंस दिया है, जो बक्सर का बना हुआ है. पुलिस ने इस संबंध में बक्सर जिला प्रशासन से संपर्क साधा है कि आखिर उनका लाइसेंस सही है या गलत है? डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने बताया कि लाइसेंस के संबंध में जानकारी ली जा रही है.
अब शुरू होगा लाइसेंसों का सत्यापन
पटना : पुलिस महकमे में जुगाड़ बैठाकर लाइसेंसी असलहा लेने वाले अपराधी तत्वों की अब खैर नहीं है. पूरे जिले में लाइसेंसी असलहा लेने वाले लोगों का फिर से सत्यापन कराया जायेगा. जिन लोगों के खिलाफ अरपाधिक मुकदमें हैं, और उनकी गतिविधि संदिग्ध है, उन पर अब एक्शन होगा. डीआइजी के निर्देश पर उनकी कुंडली खंगाली जायेगी.
दरअसल डीआइजी को जानकारी मिली है कि बहुत लोगों ने लाइसेंस लेने से पहले होने वाले पुलिस वेरिफिकेशन में सेटिंग करके कैरेक्टर सर्टिफिकेट ले लिया और लाइसेंस बनवाकर असलहा लेकर घूम रहे हैं. उनके कैरेक्टर की दोबारा जांच होगी. जिनके लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में गड़बड़ी पायी जायेगी उनके लाइसेंस को रद्द किये जाने के लिए जिला प्रशासन को भेजा जायेगा.
डीआइजी राजेश कुमार ने पटना में पुलिसिया हनक को कायम करने के लिए एक बार फिर थानेदारों की पेच कसी है. डीआइजी ने निर्देश दिया है कि जो भी वारंटी और आपराधी हैं उन्हें संबंधित थानेदार गिरफ्तार करें. उन्होंने प्रतिदिन की रिपोर्टतलब की है. डीआइजी का कहना है कि जिन थानेदारों का प्रदर्शन ठीक नहीं होगा उनका वेतन रोक दिया जायेगा.
पकड़ी गयी फॉच्यूर्नर गाड़ी मो खालिद की
पुलिस ने जब पांचों के संबंध में जांच की तो यह जानकारी मिली कि मो खालिद हत्या के केस में चार्जशीटेड है. उन पर आर्म्स एक्ट का मामला भी है. बक्सर के संतोष कुमार के खिलाफ कुछ मामलों में चार्जशीट भी दायर हो चुकी है. बरामद फॉच्यूर्नर गाड़ी मो खालिद की है और इसने ही उन चारों को बक्सर से बुलाया था .
पटना : गर्दनीबाग रोड नंबर-16 में वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो से पकड़े गये को पुलिस ने छोड़ दिया है. दरअसल उसके कब्जे से 30 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद हुए थे.
तत्काल पुलिस को शक हुआ और युवक को हिरासत में लिया गया था. युवक ने चांदी के सही होने का दावा किया था, उसका बिलिंग पेपर भी दिखाया था लेकिन चांदी की अधिक मात्रा होने के कारण पुलिस का शक बढ़ गया था. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच इनकम टैक्स अधिकारियाें को दी थी.
पेपर की जांच के बाद सोमवार की शाम इनकमटैक्स अधिकारियों ने उसके पेपर को सही बताया. गर्दनीबाग थानेदार ने बताया कि चांदी के पेपर सही पाये गये हैं, इसलिए इसके साथ पकड़े गये गौरव कुमार को छोड़ दिया गया है. यहां बता दें कि गौरव छपरा के कटहरी बाग का रहने वाला है.
वह आगरा से चांदी लेकर पटना आया था. वह ट्रेन से दानापुर स्टेशन पर उतरा और ऑटो पकड़ कर मीठापुर बस स्टेशन जा रहा था. उसे सीतामढ़ी में एक व्यवसायी के यहां चांदी लेकर जाना था. इधर, गर्दनीबाग के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविवार को दिन में हिरासत में
ले लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement