बिहार : मौसम में जारी है उतार-चढ़ाव, कभी गर्मी तो कभी सर्दी, 25 मार्च से फिर बदलेगा मौसम…जानें
पटना : मौसम में उतार- चढ़ाव जारी है. राजधानी सहित पूरे राज्य के मौसम में कमोबेश एक ही स्स्थिति बनी हुई है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में दोगुने का अंतर है. इससे भी सुबह में मौसम सुहावना होता है, जबकि दस बजने के साथ ही धूप में तल्खी बढ़ जाती है, […]
पटना : मौसम में उतार- चढ़ाव जारी है. राजधानी सहित पूरे राज्य के मौसम में कमोबेश एक ही स्स्थिति बनी हुई है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में दोगुने का अंतर है. इससे भी सुबह में मौसम सुहावना होता है, जबकि दस बजने के साथ ही धूप में तल्खी बढ़ जाती है, जो दोपहर दो तीन बजे तक रहती है.
मौसम केंद्र के अनुसार अभी एक सप्ताह तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आयेगा. वर्तमान स्थिति के अनुसार 25 मार्च से एक बार फिर मौसम में परिवर्तन आयेगा.
इस दौरान अधिकतम तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ेगी. पछुआ हवा की रफ्तार में भी इजाफा होगा, इसके लू की स्थिति बन सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.