Advertisement
सातों दिन पटना-वाराणसी के बीच दौड़ेगी जनशताब्दी एक्सप्रेस, जानें नयी समय सारणी
पीएम की हरी झण्डी पर रात साढ़े आठ बजे पटना आयी नयी जन शताब्दी एक्सप्रेस पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना को नयी जन शताब्दी एक्सप्रेस की सौगात दिया है. सोमवार को मंडुआडीह स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मंडुआडीह-पटना नयी जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा रवाना किया. नयी ट्रेन को मुडुआडील स्टेशन […]
पीएम की हरी झण्डी पर रात साढ़े आठ बजे पटना आयी नयी जन शताब्दी एक्सप्रेस
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना को नयी जन शताब्दी एक्सप्रेस की सौगात दिया है. सोमवार को मंडुआडीह स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मंडुआडीह-पटना नयी जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा रवाना किया.
नयी ट्रेन को मुडुआडील स्टेशन से शाम 4:15 बजे रवाना किया जाना था, लेकिन 30 मिनट की देरी से 4:45 बजे हरी झंडी दिखायी गयी. हालांकि, पटना 15 मिनट की देरी से रात्रि 8:50 बजे पहुंची. जनशताब्दी एक्सप्रेस के परिचालन शुरू होने के बाद पटना व वाराणसी आने-जाने वाले खासकर छात्र-छात्राएं, व्यापारियों, सरकारी व गैर सरकारी नौकरी करने वाले यात्रियों को दैनिक ट्रेन की सुविधा मिल गयी है.
यात्रियों के बीच दिखा उत्साह : वाराणसी के मुडुआडीह स्टेशन से नयी जनशताब्दी एक्सप्रेस पटना के लिए रवाना हुई. सोमवार को पहला दिन होने के बावजूद ट्रेन के एसी कोच फुल थे और सेकेंड क्लास चेयर कार में भी यात्रियों की भीड़ दिख रही थी. इसका वजह था कि पटना-वाराणसी-पटना के बीच सीढ़ी एक्सप्रेस ट्रेनें एक भी नहीं थी.
आज से नयी समय सारणी
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार से ट्रेन संख्या 05125 मंडुआडीह–पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस मंडुआडीह से सुबह 6:15 बजे खुलेगी और 6:25 बजे वाराणसी, 7:20 बजे मुगलसराय, 8:15 बजे दिलदारनगर, 8:41 बजे बक्सर, 9:40 बजे आरा स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 10:35 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 15126 पटना–मंडुआडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस पटना जंक्शन से शाम 5:45 बजे खुलेगी. इसके बाद शाम 6:20 बजे आरा, शाम 7:00 बजे बक्सर, शाम 7:28 बजे दिलदारनगर, रात्रि 8:55 बजे मुगलसराय और रात्रि 9:55 बजे वाराणसी स्टेशनों पर रुकते हुए रात्रि 10:15 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement