बिहार : सुशील मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा, उनका मंदिर पर्यटन सिर्फ दिखावा है
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने घोषणा की है कि न्यायालय के निर्णय के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ होगा. तेजप्रताप यादव भी यदि वहीं मंदिर बनवाना चाहते हैं तो हम स्वागत करेंगे. वे बताएं कि क्या उनके पिता लालू प्रसाद ने […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने घोषणा की है कि न्यायालय के निर्णय के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ होगा. तेजप्रताप यादव भी यदि वहीं मंदिर बनवाना चाहते हैं तो हम स्वागत करेंगे. वे बताएं कि क्या उनके पिता लालू प्रसाद ने मंदिर विरोध का पुराना राजनीतिक हठ छोड़ दिया है.
राजद का मंदिर समर्थन और राहुल गांधी का मंदिर पर्यटन दोनों दिखावा है. मोदी ने कहा कि राज्यसभा का टिकट बांटते समय लालू प्रसाद को न कर्पूरी ठाकुर और जगजीवन राम का समुदाय याद आया न किसान याद आया और न बिहार की कोई बेटी. गरीबों के मसीहा ने चंद हफ्ते पहले पार्टी में शामिल हुए एक काॅलेज संचालक धनवान को अल्पसंख्यक के नाम पर टिकट दे दिया.