बिहार : लालू पैसे के लिए कुछ भी कर गुजरेंगे : संजय सिंह

पटना : विधान पार्षद व जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद को आज किसान याद आ रहे हैं. जब चारा खाया तो ये किसान कहां थे. लालू प्रसाद की आन, बान, शान सिर्फ धन, धन, धन ही है. आप धन के लिए कुछ भी कर गुजरेंगे. सिंह ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2018 5:19 AM
पटना : विधान पार्षद व जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद को आज किसान याद आ रहे हैं. जब चारा खाया तो ये किसान कहां थे. लालू प्रसाद की आन, बान, शान सिर्फ धन, धन, धन ही है. आप धन के लिए कुछ भी कर गुजरेंगे. सिंह ने कहा कि तेजस्वी जी पहले ये तो जान लीजिए कि स्वामीनाथन आयोग ने किन बातों की सिफारिशें की थीं.
केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ की राशि सिंचाई सुविधा के लिए और फसल बीमा योजना को लागू किया. बिहार में नीतीश सरकार लगातार कृषि रोडमैप बनाकर काम कर रही है. कृषि रोडमैप का परिणाम भी बिहार में बेहतर दिखा है. किसान अब राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 2006 में जब स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी गयी, तब केंद्र में यूपीए की सरकार थी और आपके पिता लालू प्रसाद मंत्री थे. आठ साल तक केंद्र में रहते आपकी पार्टी को किसानों की फिक्र नहीं हुई. अब फिक्र इसलिए की सत्ता की जमीन लालू परिवार के नीचे से खिसक रही है.
नीतीश कुमार ने कृषि रोडमैप के जरिये हर किसान और किसान के दायरे में आने वाले उद्योग-धंधों के लिए एक बृहत योजना बनायी है. इससे राज्य के किसानों को एक उत्तम जीवन मिलेगा. इनके जीवन में काफी सुधार आयेगा.

Next Article

Exit mobile version