बिहार : एक अप्रैल से सभी पुलों पर टोल टैक्स वसूली हो जायेगी बंद : नंदकिशोर यादव
पटना : विधानसभा में मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि एक अप्रैल से राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से किसी भी पुल पर टोल टैक्स की वसूली नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि 116 पुलों पर टोल वसूली का विचार किया गया. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनायी गयी, लेकिन 54 पुलों का ही टेंडर […]
पटना : विधानसभा में मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि एक अप्रैल से राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से किसी भी पुल पर टोल टैक्स की वसूली नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि 116 पुलों पर टोल वसूली का विचार किया गया. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनायी गयी, लेकिन 54 पुलों का ही टेंडर हो सका. अन्य 54 पर पुल निर्माण निगम वसूली करता था.
इससे अब तक सालाना करीब 37.66 करोड़ रुपये की वसूली होती है. सरकार ने महसूस किया कि इससे नागरिकों को कठिनाई होती थी. इसलिए सरकार ने एक अप्रैल से पुल पर टोल टैक्स की वसूली नहीं करने का निर्णय लिया है.