बिहार राज्यसभा चुनाव : एनडीए का होगा बहुमत, कांग्रेस की हेकड़ी होगा बंद : रविशंकर
नामांकन से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी की ओर से उनका स्वागत किया गया . इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा में एनडीए पूर्ण बहुमत के रूप में है, उसी तरह आने वाले दिनों में राज्यसभा में भी हम बहुमत में होंगे. […]
नामांकन से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी की ओर से उनका स्वागत किया गया . इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा में एनडीए पूर्ण बहुमत के रूप में है, उसी तरह आने वाले दिनों में राज्यसभा में भी हम बहुमत में होंगे. उन्होंने कहा कि पूरे देश से एक मजबूत आंकड़ों के साथ पार्टी के उम्मीदवार राज्यसभा में जाने वाले हैं, जिससे आने वाले दिनों में कांग्रेस की हेकड़ी बंद होने वाली है
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, प्रदेश महामंत्री (संगठन) नागेन्द्र जी, सह संगठन महामंत्री शिव नारायण महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, मिथिलेश तिवारी, श्यामा सिंह, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, सुशील चौधरी, मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, प्रदेश मंत्री सजल झा, अमृता भूषण, पिंकी कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाईगर, राजीव रंजन, प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक भट्ठ, राकेश कुमार सिंह, पंकज सिंह, पटना महानगर अध्यक्ष सीताराम पांडेय, पटना की महापौर सीता साहू, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण कुमार सिंह मौजूद थे.
अंतिम क्षणों में 7वें उम्मीदवार ने पहुंचकर बढ़ा दी धड़कन
राज्यसभा चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन अंतिम क्षणों में सातवें उम्मीदवार ने अचानक पहुंच कर उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ा दीं. दरअसल एक अधिवक्ता बिनोद कुमार सिन्हा दोपहर दो बजे विधानसभा पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके पास आठ प्रस्तावक हैं.
दो और प्रस्तावकों का जुगाड़ होने पर वह नामांकन करेंगे. लेकिन, तीन बजते ही वे प्रस्तावकों का जुगाड़ नहीं होने की बात कह कर निकल गये. उन्होंने कहा कि सभी दलों ने मिल कर सीटें बांट लीं. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है. चुनाव कराया जाना चाहिए था. निर्वाची पदाधिकारी रामश्रेष्ठ राय ने कहा कि जानकारी मिलने पर व्यक्ति को बुलाया गया, लेकिन वह नहीं पहुंचे.
नामांकन में जदयू-भाजपा उम्मीदवारों के साथ रहे सीएम-डिप्टी सीएम
जदयू व भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के साथ ही कई मंत्री-विधायक मौजूद रहे. वहीं, राजद व कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सहित गठबंधन के प्रदेश स्तरीय बड़े नेता शामिल हुए.
मनोज, अशफाक व अखिलेश
पहली बार जायेंगे राज्यसभा
रविशंकर प्रसाद चौथी बार, जबकि वशिष्ठ नारायण सिंह व किंग महेंद्र तीसरी बार राज्यसभा सांसद बनेंगे. राजद के मनोज झा व अशफाक करीम के साथ ही कांग्रेस के अखिलेश सिंह पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित होंगे.