लूटे गये तीन लाख में से बरामद हुए केवल 18 हजार
गल्ला व्यवसायी की दुकान में लूट मामले में पकड़े दो अपराधी पटना : रामकृष्णा नगर थाने के सोरंगपुर मंदिर के पास 27 फरवरी को सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखा कर दिनदहाड़े मणिलाल साह की जय मां लक्ष्मी स्टोर दुकान से तीन लाख की लूट करने व फायरिंग करने के […]
गल्ला व्यवसायी की दुकान में लूट मामले में पकड़े दो अपराधी
पटना : रामकृष्णा नगर थाने के सोरंगपुर मंदिर के पास 27 फरवरी को सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखा कर दिनदहाड़े मणिलाल साह की जय मां लक्ष्मी स्टोर दुकान से तीन लाख की लूट करने व फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों के पास से दो पिस्टल, कारतूस व लूटा गया 18 हजार पांच सौ रुपये बरामद किया गया है.
खास बात यह है कि पुलिस ने वे टी- शर्ट भी बरामद किये है, जिनकों पहन कर इन लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गये बंटी कुमार व गोरख यादव को पुलिस ने पटना सिटी के जकरियापुर इलाके में फिर से लूटपाट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों मेंहदीगंज इलाके के निवासी है. लूटपाट की और तीन लाख रुपये नकद ले कर भाग गये. पकड़े गये अपराधियों ने गिरोह के अपने अन्य सदस्यों के नामों की जानकारी दी है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि इन सभी घटना के बाद ही लूट के पैसों का आपस में वंटवारा कर लिया था. गोरख यादव ने लूट के पैसे से फ्रिज व बंटी कुमार ने टीवी भी खरीदा था.
बैंक के सीसीटीवी कैमरे से मिली मदद
अपराधियों ने दुकान में लूटपाट की और सड़क पर आ कर फायरिंग की. इसके बाद बाइक पर सवार हो कर फरार हो गये. हालांकि उनकी सारी हरकतें दुकान के समीप में स्थित एचडीएफएसी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त अपराधी जकरियापुर इलाके में अपराध की योजना बना रहे है, इसके बाद घेराबंदी कर दो को पकड़ लिया गया, लेकिन बाकी अपराधी फरार होने में सफल रहे.