15 अप्रैल से बदलेगा कलेक्ट्रेट का पता
पटना : 15 अप्रैल के बाद कलेक्ट्रेट का पता बदल जायेगा. कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के अंतर्गत चलने वाले सभी विभागों को तीन जगहों पर शिफ्ट कर दिया जायेगा. सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने हिंदी भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों को जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने के निर्देश दिये. […]
पटना : 15 अप्रैल के बाद कलेक्ट्रेट का पता बदल जायेगा. कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के अंतर्गत चलने वाले सभी विभागों को तीन जगहों पर शिफ्ट कर दिया जायेगा. सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने हिंदी भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों को जल्द से जल्द निर्माण पूरा करने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने बताया कि हिंदी भवन के अलावा सुभाष पार्क के बगल में स्थित समाज कल्याण के भवन और इनकम टैक्स स्थित ट्रांजिट हाॅस्टल में शिफ्ट किया जायेगा.
जानकारी के अनुसार कोर विभाग हिंदी भवन में रहेंगे. जिला नजारत, स्थापना व दूसरे फ्लोर जिलाधिकारी का कार्यालय भी हिंदी भवन में रहेगा. इसमें पहले तल्ले पर सभा कक्ष रहेगा., जहां बैठकें होंगी. इसके अलावा नॉन कोर वाले विभाग हाॅस्टल व समाज कल्याण भवन में रखा जायेगा. फिलहाल भू-अर्जन, आपदा सहित तीन विभागों को शिफ्ट किया जा चुका है.