21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की तिथि बदली, अब 26 मार्च से होगी परीक्षा

पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आग्रह पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने शैक्षिक वर्ष 2017-18 के नवम वर्ग की वार्षिक परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया है. अब यह परीक्षा 20 मार्च की जगह 26 मार्च से शुरू होगी.इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक […]

पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आग्रह पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने शैक्षिक वर्ष 2017-18 के नवम वर्ग की वार्षिक परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया है. अब यह परीक्षा 20 मार्च की जगह 26 मार्च से शुरू होगी.इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदाथनाथ पांडेय ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष को पत्र लिख कर मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट की मूल्यांकन की तिथि पांच मार्च से कर दी, मगर मैट्रिक का मूल्यांकन 13 मार्च से कर दिया.

ऐसी परिस्थिति में विद्यालय के प्रधान, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक सभी मूल्यांकन कार्य में व्यस्त हो गये. साथ ही साथ लगभग सौ से अधिक विद्यालयों में मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. इन परिस्थितियों में 20 मार्च से नवम वर्ग की परीक्षा लेना संभव नहीं था.इन परिस्थितियों से अवगत कराते हुए शिक्षा मंत्री व निदेशक माध्यमिक शिक्षा को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद केदाथनाथ पांडेय ने नवम वर्ग की परीक्षा को विस्तारित करने हेतु पत्र लिखा था. माध्यमिक शिक्षक संघ के आग्रह पर विचार करते हुए शिक्षा मंत्री ने नवम वर्ग की परीक्षा की तिथि विस्तारित करने का निदेश दिया जिस पर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा ने आदेश निर्गत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें