पटना : बिहार में तीन सीटों अररिया लोकसभा और जहानाबाद व भभुआ विधानसभानिर्वाचन क्षेत्र पर हुए उपचुनाव के नतीजे आगये हैं. इसमें दो सीटों अररियाऔर जहानाबाद पर राजद ने जीत दर्ज की है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उपचुनाव के नतीजोंपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी इतने घोटालों में फंसे हुए है पर कोई कार्रवाई या जांच नहीं हो रही है. अब हमें शंका है कि इस जीत के बाद यूपी और बिहार में मोदी जी, अमित शाह, ईडी और सीबीआई कार्रवाई करने में और तेज हो जायेगा.
Bihar ke upmukhyamatri itne ghotalon mein phanse hue hain par koi karyawahi ya jaanch nahi ho rahi hai. Ab humein shanka hai ki iss jeet ke baad UP aur Bihar mein jo Modi ji, Amit Shah, ED aur CBI karyawahi karne mein aur tez ho jaayenge: Tejashwi Yadav, RJD pic.twitter.com/GhY0huBDM6
— ANI (@ANI) March 14, 2018
इससेपूर्व नतीजे आने के पहले ही सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीटकिया,जिसमें उन्होंने लिखाहै, राष्ट्रीय जनता दल के प्रति अटूट प्रेम, अखंड विश्वास और अपार जनसमर्थन के लिए आप सभी का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं. बिहार के न्यायप्रिय लोगों ने हमेशा जन भावनाओं को ऊपर रखा है. यह जीत हम बिहार की महान जनता को समर्पित करते है.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रति अटूट प्रेम, अखंड विश्वास और अपार जनसमर्थन के लिए आप सभी का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं बिहार के न्यायप्रिय लोगों ने हमेशा जन भावनाओं को ऊपर रखा है। यह जीत हम बिहार की महान जनता को समर्पित करते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 14, 2018
तेजस्वी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि आपने ‘लालू’ को नहीं एक विचार को कैद किया है. यही विचार और धारा आपके अहंकार को चूर-चूर करेगी. हमने जनता की अदालत में बड़ी विनम्रता से अपनी बात रखी. जनता के प्यार ने विनम्रता और शक्ति प्रदान की है बाकी लोकतंत्र में जीत-हार चलती रहती है.
आपने ‘लालू’ को नहीं एक विचार को क़ैद किया है। यही विचार और धारा आपके अहंकार को चूर-चूर करेगी।
हमने जनता की अदालत में बड़ी विनम्रता से अपनी बात रखी।जनता के प्यार ने विनम्रता और शक्ति प्रदान की है बाक़ी लोकतंत्र में जीत-हार चलती रहती है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 14, 2018
गौर हो कि बिहार की तीन सीटों में से दो सीटों पर राजद की हुई जीतमिलीहै. अररिया से राजद उम्मीदवार सरफराज आलम जीतगयेहै. जबकि जहानाबाद से राजद उम्मीदवार सुदय यादव ने जीत हासिल की है.वहीं भभुआ से बीजेपी की उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय ने जीत हासिल किया है.
ये भी पढ़ें…बिहार उपचुनाव परिणाम : तेजप्रताप बोले, अभी तो ये आगाज है, अंजाम अभीबाकी है, देखें…VIDEO