बिहार उपचुनाव परिणाम : सुशील मोदी बोले, चुनाव परिणाम का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए

पटना : बिहार उपचुनाव के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीनों विजयी प्रत्याशियों को बधायी दी. वहीं, राजद ने असत्य पर सत्य की जीत करार दिया. जबकि भाजपा ने इसे सहानुभूति लहर करार दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने भभुआ से रिंकी रानी पांडेय, जहानाबाद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2018 10:50 PM

पटना : बिहार उपचुनाव के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीनों विजयी प्रत्याशियों को बधायी दी. वहीं, राजद ने असत्य पर सत्य की जीत करार दिया. जबकि भाजपा ने इसे सहानुभूति लहर करार दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने भभुआ से रिंकी रानी पांडेय, जहानाबाद से कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव तथा अररिया से सरफराज आलम को उपचुनाव में जीत दर्ज करने पर बधाई दी. वहीं, उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करके कहा, “बिहार की तीनों सीटों पर दिवंगत जनप्रतिनिधियों के परिवार के प्रति मतदाताओं की सहज मानवीय सहानुभूति का गहरा प्रभाव रहा, इसलिए इस चुनाव परिणाम का कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.”

वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, “षड्यंत्र और साजिश का कड़वा तेल जितना लालू पर फेंकोगे उसकी लालटेन उतनी ही धधक के जलेगी.” उन्होंने आगे कहा, “बिहार की महान न्यायप्रिय जनता को कोटि-कोटि प्रणाम. ये असत्य पर सत्य की जीत है.” लालू चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में रांची के एक जेल में बंद हैं. उनके सहयोगी समय समय पर उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हैं.

राजद के बागी नेता शरद यादव के समर्थक मान रहे हैं कि यह परिणाम उनके रुख की पुष्टि करने वाले हैं. नीतीश जब भाजपा के साथ गये थे तब शरद ने असहमति जताते हुए विद्रोह किया था. शरद ने कहा, यह जीत जनता और महागठबंधन की जीत है. इस चुनाव में जनता का मुकाबला राजग से था. जनादेश की अवहेलना करने वालों को सबक सिखाना जरूरी है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने ट्वीट करके कहा, आपने लालू को नहीं एक विचार को कैद किया है. यही विचार और धारा आपके अहंकार को चूर-चूर करेगी.” विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता ने कहा, हमने जनता की अदालत में बड़ी विनम्रता से अपनी बात रखी. जनता के प्यार ने विनम्रता और शक्ति प्रदान की है, बाकी लोकतंत्र में जीत-हार चलती रहती है. तेजस्वी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन कर उन्हें बधाई दी.

ये भी पढ़ें…उपचुनाव परिणाम : नीतीश पर शरद का कटाक्ष, कहा- जनादेश को कुचलने, पाला बदलने वालों की हुई हार

Next Article

Exit mobile version