नौ घंटे तक रोका रास्ता, किया हंगामा

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा पालीगंज : खीरी मोड़ थाना के बगल में मंगलवार की देर शाम जमीन विवाद में हुई मारपीट व फायरिंग के खिलाफ बुधवार की सुबह से ही खनपुरा गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दी और जम कर हंगामा किया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 5:34 AM
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा
पालीगंज : खीरी मोड़ थाना के बगल में मंगलवार की देर शाम जमीन विवाद में हुई मारपीट व फायरिंग के खिलाफ बुधवार की सुबह से ही खनपुरा गांव के लोगों ने सड़क जाम कर दी और जम कर हंगामा किया. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया.
बाद में डीएसपी व पूर्व विधायक ने लोगों को समझा-बुझा कर नौ घंटे के बाद जाम हटवाया.जानकारी के अनुसार खनपुरा गांव के राम इकबाल शर्मा व तारणपुर निवासी नवीन यादव के बीच जमीन विवाद में मंगलवार की शाम मारपीट व 24 राउंड गोलीबारी हुई थी. साथ ही गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया गया था.
इससे गुस्साये खनपुरा गांव के ग्रामीण एकजुट होकर बुधवार की सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक पाली-अतौलह पथ को खनपुरा गांव के पास जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने खीरीमोड़ थानाध्यक्ष पर नवीन यादव पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जम कर नारेबाजी की. साथ ही उन्हें बरखास्त करने और दोषी को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे.
ग्रामीण इतने उग्र थे कि जब पुलिसजाम हटवाने पहुंची तो ग्रामीणों ने उसे खदेड़ दिया. बाद में जब सड़क जाम की सूचना एएसपी मनोज कुमार पांडेय, पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा व उषा विद्यार्थी को लगी तो सभी घटनास्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों के साथ बातचीत की, लेकिन ग्रामीण दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. बाद में एएसपी ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाम हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version