10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, हंगामा

हत्यारों की िगरफ्तारी के िलए शव के साथ सड़क पर उतरे लोग एक दर्जन बाइकें जब्त, एक हिरासत में पटना सिटी : मंगल तालाब पर मंगलवार की शाम हुई चाकूबाजी व फायरिंग की घटना में चाकू लगने से जख्मी भैंसानी टोला निवासी इंटर के छात्र 21 वर्षीय आयुष उर्फ मिक्की की मौत पर बुधवार को […]

हत्यारों की िगरफ्तारी के िलए शव के साथ सड़क
पर उतरे लोग
एक दर्जन बाइकें जब्त, एक हिरासत में
पटना सिटी : मंगल तालाब पर मंगलवार की शाम हुई चाकूबाजी व फायरिंग की घटना में चाकू लगने से जख्मी भैंसानी टोला निवासी इंटर के छात्र 21 वर्षीय आयुष उर्फ मिक्की की मौत पर बुधवार को परिजनों व उसके साथियों का गुस्सा फूट पड़ा और जम कर हंगामा किया. बताया जाता है कि
बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर लाया जा रहा था. इसी बीच दर्जनों बाइक सवार युवकों व परिजनों ने शव को चौक थाना मोड़ पर रख कर रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे युवक उसके हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने, वरीय पुलिस अधीक्षक को बुलाने व परिजनों को सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम व हंगामे की सूचना पाकर मौके पर जब चौक थाना की पुलिस आयी तो युवक हाथापाई पर उतर आये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की गश्ती दल को बुलाया गया. इसके बाद भी स्थिति को नियंत्रित नहीं होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर हंगामा कर रहे युवकों को खदेड़ दिया.
इधर, सड़क जाम व हंगामा के कारण अशोक राजपथ पर तख्त साहिब से लेकर चमडोरिया व हरिमंदिर गली के बीच अफरा-तफरी मची रही . इस कारण वाहनों का परिचालन लगभग एक घंटा तक थमा रहा है. हालांकि, पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जाम स्थल के पास से एक दर्जन बाइक को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने व सड़क जाम करने समेत अन्य मामलों को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. हालांकि, बाद में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव को मालसलामी थाना के भैंसानी टोला स्थित आवास भेजा.
क्या है मामला
दरअसल मामला यह है कि मंगलवार की शाम मंगल तालाब पर लेजर शो के दरम्यान बदमाशों के दो गुटों में मारपीट, चाकूबाजी व फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें चाकूबाजी में जख्मी 21 वर्षीय आयुष उर्फ मिक्की को उपचार के लिए पीएमसीएच लाया गया था, जहां उपचार के क्रम में देर रात को उसकी मौत हो गयी.
इसके बाद मृतक के शव को लेकर परिवार के सदस्य चौक थाना पहुंच गये थे, जहां से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. वहीं, फायरिंग की इस घटना में मुंबई से आयी सिख संगत सरदार दर्शन सिंह के पुत्र सरदार जितेंद्र सिंह के पांव में गोली लगी. गोली जितेंद्र के बाएं पैर के तलवे में लगी थी. जितेंद्र का उपचार श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में कराया गया. हालांकि घटना किस वजह से घटी है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में हुमाद गली निवासी राहुल नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बाइक लेकर दो मित्र के साथ निकला था आयुष
पिता सुधीर साव ने बताया कि मंगलवार की शाम छह बजे आयुष दो साथियों अंकित व बिट्टू के साथ दो बाइकों से निकला था. इसके बाद वह मंगल तालाब गया. जहां पर मोनू, दानिश, विकास व जयकांत समेत अन्य आये और हाथों में कट्टा लहराते हुए बेटे आयुष को पकड़ कर सीने में चाकू घोंप दिया.
कमर व छाती पर चाकू से उस पर कई बार वार किया गया. इसके बाद गोली चलाते हुए भाग गये. पिता ने यह भी बताया कि राहुल ने उनके बेटे का स्मार्ट फोन छीन लिया था, जिसे बेटे के दोस्तों ने देख लिया था. इससे पहले भी उनके बेटे के साथ गाली-गलौज व बकझक की गयी थी.थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले का शीघ्र उद्भेदन कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें