दारोगा अभ्यर्थियों ने की सड़क जाम पुलिस ने लाठी भांजकर भगाया

कारगिल चौक पर जाम में फंसे स्कूली छात्र व एंबुलेंस पटना : दारोगा परीक्षा के अभ्यर्थियों ने बुधवार को जम कर हंगामा किया. उन्होंने कारगिल चौक के समीप जाम कर दिया और करीब दो घंटे तक सड़क को जाम रखा. अभ्यर्थियों का आरोप है कि दारोगा की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हुआ था और गड़बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 5:36 AM
कारगिल चौक पर जाम में फंसे स्कूली छात्र व एंबुलेंस
पटना : दारोगा परीक्षा के अभ्यर्थियों ने बुधवार को जम कर हंगामा किया. उन्होंने कारगिल चौक के समीप जाम कर दिया और करीब दो घंटे तक सड़क को जाम रखा. अभ्यर्थियों का आरोप है कि दारोगा की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हुआ था और गड़बड़ी हुई है. इसलिए परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने समझाने का प्रयास किया.
लेकिन, वे सड़क पर से हटने से तैयार नहीं हुए. अंत में पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. पुलिस ने हंगामा करने के मामले में पांच अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है. वहीं जाम को लेकर गांधी मैदान थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. इधर प्रदर्शन और जाम के कारण कई इलाकों में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इस दौरान स्कूली छात्र व एंबुलेंस भी फंसे रहे.
भिखना पहाड़ी मोड़ इलाके से निकली थी अभ्यर्थियों की रैली : दारोगा अभ्यर्थियों ने सैकड़ों की संख्या में भिखना पहाड़ी मोड़ से रैली निकाली थी.
वे अशोक राजपथ होते हुए कारगिल चौक पर पहुंचे थे. इसके बाद सभी अभ्यर्थी कारगिल चौक पर पहुंचे और वहां हंगामा और नारेबाजी करना शुरू कर दिये. इसके बाद अभ्यर्थियों ने सड़क को जाम कर दिया और बैठ गये. गांधी मैदान पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल वहां तुरंत पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया. लेकिन, वे लोग मानने को तैयार नहीं थे.
पुलिस ने उन्हें ज्ञापन सौंपने को कहा. फिर भी वे सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए. काफी समझाने के बाद भी जब नहीं मानें, तो पुलिस ने बल का प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर खदेड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद कारगिल चौक पर भगदड़ की स्थिति हो गयी. पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को कारगिल चौक से हटा दिया.
दारोगा अभ्यर्थियों की रैली राजधानी में जिधर से भी गुजरी, उस तरफ जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कारगिल चौक पर तो जाम के कारण लोगों का और भी बुरा हाल हो गया. जाम लगने का प्रभाव अन्य इलाकों में वाहनों के परिचालन पर पड़ने लगा. अशोक राजपथ, बाकरगंज इलाका, गांधी मैदान के चारों ओर जाम की स्थिति हो गयी.
एक्जीबिशन रोड में भी इसका असर हुआ. इसके बाद यातायात को सामान्य करने में पुलिस के पसीने छूट गये. पुलिस काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाने में सफल रही. हालांकि यातायात को सामान्य करने में पुलिस को एक घंटा लग गया.

Next Article

Exit mobile version