बिहार : मर्डर मामले में 37 साल से फरार उम्रकैद का सजायाफ्ता अयोध्या में बना महंत

बिहटा में ही एक ग्रामीण की हत्या करने का था आरोपित पटना : पटना पुलिस की टीम ने यूपी के फैजाबाद के अयोध्या से 37 साल से मर्डर केस के आरोपित व सजायाफ्ता सुरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वह अयोध्या में महंतगिरी कर रहा था. पुलिस उसे पटना ले आयी है. सुरेश सिंह बिहटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 8:40 AM
बिहटा में ही एक ग्रामीण की हत्या करने का था आरोपित
पटना : पटना पुलिस की टीम ने यूपी के फैजाबाद के अयोध्या से 37 साल से मर्डर केस के आरोपित व सजायाफ्ता सुरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
वह अयोध्या में महंतगिरी कर रहा था. पुलिस उसे पटना ले आयी है. सुरेश सिंह बिहटा के नेऊरा का रहनेवाला हैै. 1981 में इसने गांव के ही सुगन सिंह की हत्या कर दी थी. उसे उम्रकैद की सजा भी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फिर वह जमानत पर छूटा. इस दौरान वह फरार हो गया और सुरेश सिंह ने महंत की तरह ही लंबी दाढ़ी बढ़ा ली थी. अयोध्या में भी उसने अपने गुरु को गायब करा दिया.
परिवार से तोड़ चुका था नाता-रिश्ता
जानकारी हो कि सुरेश ने बिहार छोड़ दिया और अपने पूरे परिवार से काॅन्टैक्ट ही खत्म कर दिया. इसके परिजनों को भी यह बात पता नहीं थी कि वह कहां है.
लेकिन इस मामले में न्यायालय द्वारा बार-बार पटना पुलिस को पकड़ने का निर्देश दिया जा रहा था. इसके बाद एसएसपी मनु महाराज ने एक विशेष टीम का गठन कर दिया. कई वर्षों के बाद सुरेश सिंह ने एक परिजन से काॅन्टैक्ट किया. फिर उसके संबंध में जानकारी मिली कि वह अयोध्या में है और साकेत भवन का मठ बना हुआ है. उसने अपनी पुरानी पहचान को छूपा रखी थी. इसके बाद टीम वहां पहुंची और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. चुंकि मामला 37 साल पहले का था तो उसकी शक्ल भी बदल गयी थी.
पटना पुलिस जब वहां पहुंची और महंत सुरेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया तो एक और कहानी सामने आ गयी. यह बिहार से भाग कर अयोध्या पहुंचा था और वहां किसी तरह साकेत भवन में पहुंच गया. वहां के उस समय के महंत की सेवा करने के बाद इसने वहां अपनी जगह बना ली और पुराने महंत का दाहिना हाथ हो गया. इसके बाद इसने मौका पा कर उक्त महंत को ही गायब कर दिया. जिसके संबंध में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी. इस संबंध में अयोध्या में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज है.
इधर महिला पुलिसकर्मी की हत्या कर था फरार, पकड़ाया
पटना : दीघा पुलिस ने 18 साल पहले महिला पुलिस की हत्या, दो लोगों की हत्या, एक पुलिसकर्मी पर फायरिंग व तत्कालीन थानेदार विजय कुमार पर हमला कर सिर फोड़ने समेत कई मामलों के आरोपित संजय कुमार को पकड़ लिया. यह कुर्जी का रहने वाला है और घटना को अंजाम देने के बाद फरार था. इसके घर की कुर्की-जब्ती तक हो चुकी है.
हालांकि पुलिस इसके पीछे लगातार लगी थी. पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया. दीघा थानाध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसने क्या-क्या अपराध किया है, उसकी पूरी जानकारी ली जा रही है. इधर दीघा पुलिस ने पुड़िया में पैक चार सौ ग्राम गांजा को भी बरामद किया है. मामले में बबलू चौधरी की गिरफ्तारी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version