बिहार में सतायेगी गर्मी : अप्रैल से और चढ़ेगा शहर का पारा, लू भी चलेगी

फिलहाल 15 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना पटना : अप्रैल माह के शुरुआत से मौसम में बदलाव होगा. तापमान में वृद्धि होगी. अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ेगी. इसके साथ ही गर्म हवा की रफ्तार बढ़ने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 8:50 AM
फिलहाल 15 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना
पटना : अप्रैल माह के शुरुआत से मौसम में बदलाव होगा. तापमान में वृद्धि होगी. अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ेगी. इसके साथ ही गर्म हवा की रफ्तार बढ़ने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पास चला जायेगा, हालांकि लू चलने के लिए संभावना 15 अप्रैल के बाद है.
वैज्ञानिकों के अनुसार पछुआ गर्म हवाओं से रफ्तार को लेकर अभी से संभावना नहीं किया जा सकता है. वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के सबसे अधिक तापमान भागलपुर 35.2 डिग्री सेल्सियस था. वहीं न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. मौसम केंद्र के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक 18 से 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
पटना : गर्मी के मौसम में राज्य में प्रतिदिन करीब 1000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की जरूरत होगी. साउथ विहार विद्युत वितरण कंपनी ने मांग के अनुमान के अनुसार बिजली खरीद की तैयारी तेज कर दी है.
शार्ट टर्म (अप्रैल से लेकर अक्तूबर तक) में बिजली खरीद के लिए टेंडर कर दिये गये हैं. वर्तमान में राज्य में करीब 2800 मेगावाट प्रतिदिन बिजली का उत्पादन हो रहा है. इससे राज्य की दिन की ही जरूरत पूरी हो पाती है. शाम को छह बजे से सुबह के सात बजे के बीच बिजली की खपत में 500 से 1000 मेगावाट की वृद्धि हो जाती है. शाम सात बजे से रात के दस बजे तक (पीक आवर) अतिरिक्त खपत का आंकड़ा 1200 मेगावाट पार कर जाता है.
विद्युत उत्पादन आपूर्ति
कांटी विद्युत परियोजन 250-300
जीएमआर कमलंगा यूनिट 250
जीआईटीपीएल 228
सोलर (दिन में उत्पादन) 50-75
शुगर पॉवर 50
सेंट्रल से 2300 से 2400

Next Article

Exit mobile version