Loading election data...

गिरिराज सिंह ने दिया विवादित बयान, कहा- अररिया में कट्टरपंथी विचारधारा की जीत से देश को खतरा

पटना : अररिया संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में राजद प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत पर एक ओर जहां बधाई देनेवालों का तांता लगा है, वहीं भाजपा के कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए विपपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अररिया बिहार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 1:56 PM

पटना : अररिया संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में राजद प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत पर एक ओर जहां बधाई देनेवालों का तांता लगा है, वहीं भाजपा के कद्दावर नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए विपपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अररिया बिहार का सीमावर्ती इलाका है. यह नेपाल और बंगाल से जुड़ा है. अररिया संसदीय सीट से सरफराज आलम को जीता कर वहां की जनता ने कट्टरपंथी विचारधारा को जन्म दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अररिया में सरफराज की जीत बिहार के लिए ही खतरा नहीं है, बल्कि देश के लिए भी खतरा है. उन्होंने अररिया को आतंकवादियों का गढ़ बनने के प्रति संभावना जतायी है.

इससे पहले अररिया संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पार्टी का उम्मीदवार जीतता हैं, तो अररिया आतंकवादी समूह आईएसआईएस के लिए सुरक्षित स्थान बन जायेगा.

Next Article

Exit mobile version