पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अररिया में आतंकवादियों का गढ़ बन जाने संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. राबड़ी देवी ने कहा कि पूरे देश के आंतकवादी बीजेपी के दफ्तर में बैठे हैं. जनता ने जवाब दे दिया है इसलिए बौखलाए हुए हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता रास्ता दिखा रही है. राबड़ी देवी ने आगे कहा, वाणी को वश में रखे, अररिया की जनता से माफी मांगे वरना जनता 2019 में माफ नहीं करेगी.
Poore desh ke aatankvaadi BJP ke daftar mein baithte hain. Janta ne jawab de diya hai isliye baukhlaaye huye hain. Bihar aur Uttar Pradesh ki janta raasta dikha rahi hai. Vaani ko vash mein rakhe, Araria ki janta se maafi maange. Warna janta maaf nahi karegi 2019 mein: Rabri Devi pic.twitter.com/HmjmQDI1P3
— ANI (@ANI) March 15, 2018
इससेपहले अररिया लोकसभा सीट पर राजदकेप्रत्याशीसरफराज अालम की जीत के बादकेंद्रीयमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि यह क्षेत्र आतंकवादियों का गढ़ बनेगा. उन्होंने कहा, अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है. यह सिर्फ नेपाल और बंगाल से भी जुड़ा नहीं है. एक कट्टरपंथी विचारधारा को उन्होंने जन्म दिया है. यह बिहार के लिए ही नहीं देश के लिए खतरा होगा. अररिया आतंकवादियों का गढ़ बनेगा. गिरिराज सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए राबड़ी देवी उक्त प्रतिक्रिया दी है.
वहीं,बिहारके पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी गिरिराज के बयान की निंदाकरतेहुए कहा, सरकार से अनुरोध करते हैं कि किसी प्रकार की बात नहीं हो, इसके लिए वो पहले से सावधानी बरते. वहां पर सिर्फ मुसलमान ही तो नहीं रह रहे हैं. एससी-एसटी के लोग भी रहते हैं. वहां कहां आइएसआइएस का गढ़ हो गया.
Sarkaar se anurodh karte hain ki kisi parkaar ki baat nahi ho iski woh pehle se precaution lain. Wahan par sirf musalman hi toh nahi reh rahe hain, schedule caste aur bhi log bhi reh rahe hain. Wahan kahan ISIS ka gadh ho gaya?: Jitan Ram Manjhi pic.twitter.com/3MYhgXo3Wl
— ANI (@ANI) March 15, 2018
इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा था कि अगर अररिया से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम जीतते हैं तो यहआइएसआइएस के लिए सुरक्षित स्थान बन जायेगा. दूसरी तरफ हमारे उम्मीदवार प्रदीप सिंह की जीत से देशभक्ति की भावना बढ़ेगी और अररिया राष्ट्रवादियों का गढ़ बनेगा.
उल्लेखनीय है कि अररिया लोकसभा सीट पर राजदप्रत्याशी सरफराज आलम ने भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह को शिकस्त दी है. यह सीट राजद सांसद तस्लीमुद्दीन आलम की मृत्यु के बाद खाली हो गयी थी और राजद ने उनके बेटे सरफराज आलम को इस सीट पर उतारा था. सरफराज पहले सत्तारूढ़ जदयू के विधायक भी रह चुके हैं और चुनाव के ठीक पूर्व वे राजद में शामिल हुए थे.