गिरिराज पर राबड़ी का वार, कहा- पूरे देश के आतंकवादी बीजेपी के दफ्तर में

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अररिया में आतंकवादियों का गढ़ बन जाने संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. राबड़ी देवी ने कहा कि पूरे देश के आंतकवादी बीजेपी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 6:05 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अररिया में आतंकवादियों का गढ़ बन जाने संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. राबड़ी देवी ने कहा कि पूरे देश के आंतकवादी बीजेपी के दफ्तर में बैठे हैं. जनता ने जवाब दे दिया है इसलिए बौखलाए हुए हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता रास्ता दिखा रही है. राबड़ी देवी ने आगे कहा, वाणी को वश में रखे, अररिया की जनता से माफी मांगे वरना जनता 2019 में माफ नहीं करेगी.

इससेपहले अररिया लोकसभा सीट पर राजदकेप्रत्याशीसरफराज अालम की जीत के बादकेंद्रीयमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि यह क्षेत्र आतंकवादियों का गढ़ बनेगा. उन्होंने कहा, अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है. यह सिर्फ नेपाल और बंगाल से भी जुड़ा नहीं है. एक कट्टरपंथी विचारधारा को उन्होंने जन्म दिया है. यह बिहार के लिए ही नहीं देश के लिए खतरा होगा. अररिया आतंकवादियों का गढ़ बनेगा. गिरिराज सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए राबड़ी देवी उक्त प्रतिक्रिया दी है.

वहीं,बिहारके पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी गिरिराज के बयान की निंदाकरतेहुए कहा, सरकार से अनुरोध करते हैं कि किसी प्रकार की बात नहीं हो, इसके लिए वो पहले से सावधानी बरते. वहां पर सिर्फ मुसलमान ही तो नहीं रह रहे हैं. एससी-एसटी के लोग भी रहते हैं. वहां कहां आइएसआइएस का गढ़ हो गया.

इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा था कि अगर अररिया से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम जीतते हैं तो यहआइएसआइएस के लिए सुरक्षित स्थान बन जायेगा. दूसरी तरफ हमारे उम्मीदवार प्रदीप सिंह की जीत से देशभक्ति की भावना बढ़ेगी और अररिया राष्ट्रवादियों का गढ़ बनेगा.

उल्लेखनीय है कि अररिया लोकसभा सीट पर राजदप्रत्याशी सरफराज आलम ने भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह को शिकस्त दी है. यह सीट राजद सांसद तस्लीमुद्दीन आलम की मृत्यु के बाद खाली हो गयी थी और राजद ने उनके बेटे सरफराज आलम को इस सीट पर उतारा था. सरफराज पहले सत्तारूढ़ जदयू के विधायक भी रह चुके हैं और चुनाव के ठीक पूर्व वे राजद में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें…अररिया उपचुनाव में सरफराज की जीत पर लगे ”पाकिस्तान जिंदाबाद, भारत तेरे टुकड़े होंगे”, के नारे, VIDEO वायरल

Next Article

Exit mobile version