गोरखपुर की हार पर शत्रुघ्न सिन्हा ने योगी और मोदी पर किया कटाक्ष, कही कुछ ऐसी बात
नयी दिल्ली : बिहार से भाजपा के लोकसभा सांसद व फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव हारने पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया है. इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. गोरखपुर आदित्यनाथ की परंपरागत सीट रही है, जहां से वे पांच बारजीते हैं और […]
नयी दिल्ली : बिहार से भाजपा के लोकसभा सांसद व फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव हारने पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया है. इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. गोरखपुर आदित्यनाथ की परंपरागत सीट रही है, जहां से वे पांच बारजीते हैं और मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी. शत्रुघ्न सिन्हा नेआजयहांएक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कियोगीजीअपने ही गढ़गोरखपुर में हार गये, जो उनका गृहनगर है. उन्होंने कहा कि यह बड़ी चिंताकी बात हैऔर कड़वी सच्चाई है जिसे हमें स्वीकार करना होगा.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ऐसा क्या हुआ कि हिंदी बेल्ट में हम चारों खाने चित हो गये. उन्होंने कहा कि मोदीमय वातावरण को इतना बड़ा झटका लगा है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है, लेकिन हमारे लिए दु:ख और चिंता की बात है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ओवर कान्फिडेंट, शार्ट टैंपर होना, अति महत्वाकांक्षी होना बड़ों-बड़ों के हार का कारण बनता है. उन्होंने मित्रों शब्द का उल्लेख कर भी चुटकी ली.