बिहार उपचुनाव परिणाम : RJD विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया, CM नीतीश से मांगा इस्तीफा

पटना : बिहार विधानसभा के बाहर आज अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव की जीत से उत्साहित राजद विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि उपचुनावों के परिणाम नीतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 7:17 PM

पटना : बिहार विधानसभा के बाहर आज अररिया लोकसभा और जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव की जीत से उत्साहित राजद विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि उपचुनावों के परिणाम नीतीश कुमार के खिलाफ असंतोष की अभिव्यक्ति है.

उल्लेखनीय है कि 2015 में जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा था और प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनायी थी. बाद में होटल के बदले भूखंड मामले में सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नीतीश ने महागठबंधन से अलग होकर राजग के साथ सरकार बना ली थी.

ये भी पढ़ें…राज्यसभा चुनाव : बिहार में महागठबंधन के तीनों उम्मीदवार निर्विरोध जीते, जानें… इन नेताओं की प्रोफाइल

इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने राजद विधायकों की मांग को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि हमने भी भभुआ विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा राजद को अररिया के परिणामों का विश्लेषण करना चाहिए जहां के छह विधानसभा क्षेत्रों में से चार में भाजपा उम्मीदवार की बढ़त रही, जबकि दो विधानसभा क्षेत्रों में अधिक मत मिलने के कारण राजद उम्मीदवार के पक्ष में परिणाम आया.

ये भी पढ़ें…गिरिराज पर राबड़ी का वार, कहा- पूरे देश के आतंकवादी बीजेपी के दफ्तर में

Next Article

Exit mobile version