बिहार : दारोगा ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

पटना : बिहार के गया जिला के परैया थाना में पदस्थ पुलिस अवर निरीक्षक ने अपने सर्विस रिवाल्वर से आज सुबह स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अपर पुलिस अधीक्षक बलराम चौधरी ने बताया कि मृतक अवर निरीक्षक का नाम गौरी शंकर ठाकुर है, जो मुजफ्फरपुर के कांटी थानांतर्गत हरिदासपुर गांव का निवासी था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2018 9:45 PM

पटना : बिहार के गया जिला के परैया थाना में पदस्थ पुलिस अवर निरीक्षक ने अपने सर्विस रिवाल्वर से आज सुबह स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अपर पुलिस अधीक्षक बलराम चौधरी ने बताया कि मृतक अवर निरीक्षक का नाम गौरी शंकर ठाकुर है, जो मुजफ्फरपुर के कांटी थानांतर्गत हरिदासपुर गांव का निवासी था. गौरी शंकर ठाकुर ने सर्विस रिवॉल्वर से एक कमरे में बिस्तर पर लेटकर अपने सिर में गोली मार ली.

ठाकुर परैया में अकेले रह रहे थे और उनका परिवार उनके गांव में रह रहा था. चौधरी ने बताया कि 1986 में बिहार पुलिस में आये ठाकुर छुट्टी नहीं मिलने पर मानसिक तनाव में थे. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version