बिहार : मिसाल बनने वाले वैज्ञानिक को नमन : सुशील कुमार मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ब्रह्मांड, ब्लैकहोल, रिलेटिविटी और बिगबैंग थ्योरी को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंग ने अपने भौतिक शरीर और जीवन की असाध्य चुनौतियों का सामना करते हुए भी जिस सकारात्मक दृष्टिकोण का परिचय दिया. वह हम सबके लिए प्रेरणा का […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ब्रह्मांड, ब्लैकहोल, रिलेटिविटी और बिगबैंग थ्योरी को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंग ने अपने भौतिक शरीर और जीवन की असाध्य चुनौतियों का सामना करते हुए भी जिस सकारात्मक दृष्टिकोण का परिचय दिया.
वह हम सबके लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत बना रहेगा. जिस दौर में दुनिया के 22 देश इच्छा मृत्यु को कानूनी अधिकार दे चुके हैं उस समय में शरीर के 92 फीसद अंगों के निष्किय होने के बाद भी स्टीफन मृत्यु की चाह करने के बजाय उसे चुनौती देते रहे. बढ़ती आत्महत्याओं के विरुद्ध एक मिसाल बनने वाले वैज्ञानिक को शत-शत नमन.