बिहार : जब स्कूटी व बाइक में हुई टक्कर, महिला को आया गुस्सा, युवक पर की लात-घूंसों की बौछार
पटना : राजेंद्र नगर इलाके में स्कूटी व बाइक में टक्कर हो गयी. इसके कारण स्कूटी सवार महिला स्कूटी लेकर नीचे गिर गयी. महिला को चोट लगी और फिर उसने उठ कर बाइक सवार युवक को बीच सड़क पर हाथ व लातों से पीटना शुरू कर दिया. महिला हेलमेट पहनी थी . उठते ही उसने […]
पटना : राजेंद्र नगर इलाके में स्कूटी व बाइक में टक्कर हो गयी. इसके कारण स्कूटी सवार महिला स्कूटी लेकर नीचे गिर गयी. महिला को चोट लगी और फिर उसने उठ कर बाइक सवार युवक को बीच सड़क पर हाथ व लातों से पीटना शुरू कर दिया. महिला हेलमेट पहनी थी .
उठते ही उसने युवक पर ताबड़तोड़ लात घूंसों की बारिश कर दी. युवक पिटता रहा, लेकिन उसने कुछ भी विरोध नहीं किया. कई लोग जुट गये और तमाशबीन बने रहे. महिला रुक-रुक कर उसे पीट रही थी. इसके बाद एक युवक ने महिला का स्कूटी उठाया और फिर महिला को समझाया. इसके बाद महिला स्कूटी लेकर वहां से निकल गयी. इसी दौरान महिला द्वारा युवक की पिटाई का वीडियो किसी ने बना दिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.