Advertisement
बिहार : 25 मार्च से 24 घंटे विमानों का परिचालन शुरू साथ में एयरवेज की पुणे, बेंगलुरु व मुंबई के लिए भी सीधी सेवा होगी शुरू
पटना : 25 मार्च से 24 घंटे विमानों का परिचालन शुरू होने के साथ ही पटना से जेट एयरवेज की तीन नयी सेवा शुरू होने वाली है. इनमें पटना बंगलुरु, पटना पुणे व पटना मुंबई शामिल हैं. पटना बेंगलुरू फ्लाइट 9W141 सुबह 10.50 बजे बेंगलुरू से उड़ेगी और दोपहर 1.25 में पटना आयेगी. दोपहर 1.55 […]
पटना : 25 मार्च से 24 घंटे विमानों का परिचालन शुरू होने के साथ ही पटना से जेट एयरवेज की तीन नयी सेवा शुरू होने वाली है. इनमें पटना बंगलुरु, पटना पुणे व पटना मुंबई शामिल हैं. पटना बेंगलुरू फ्लाइट 9W141 सुबह 10.50 बजे बेंगलुरू से उड़ेगी और दोपहर 1.25 में पटना आयेगी. दोपहर 1.55 बजे यह फ्लाइट संख्या 9W141 बन कर वापस बेंगलुरू के लिए उड़ेगी और 4.30 में वहां पहुंचेगी. यह सप्ताह में सातों दिन चलेगी.
पटना पुणे सेवा सप्ताह में छह दिन और पटना मुंबई सेवा सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को जायेगी. शनिवार को फ्लाइट संख्या 9W180 रात 9 बजे पटना से उड़ेगी और 11.30 बजे मुंबई पहुंचेगी. रविवार को यही फ्लाइट दोपहर 12 बजे पटना से उड़ेगी ओर 2.30 में मुंबई पहुंचेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement